शनिवार, 5 जुलाई 2014

without you

गुजर गयी वो सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गयी याद वो तुम्हारी प्यारी सी बात
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!

search engine

कुछ लोग ज़िंदगी में यूँ मिल जाते हैं 
बदलते किताब के पन्नो के साथ 
ज़िंदगी से जुड़ जाते है 
क्या लिखूं शाकी ?
लफ़्ज़ों की पंक्ति में हमसे 
चंद शब्द ही जुड़ पते हैं ,
आज उन्हें इतना याद किया।
न जाने क्यों हर वक्त खाव लिया ,
समझ आया तो सही 
हर पल ज़िंदगी ने हिसाब दिया ,
वाक्य बन गया ज़िंदगी का किस्सा
,सुनील ,ल्फ़ज़ों की इस नगरी में
अक्षर -ए-दास्तान का पन्ना
सर्च इंजन हार्ट से नाता जोड़ लिया

love feeling

Is dil ka kaha maano ek kaam kar do,
Ek be-naam C mohabbat mere naam kar do,

Meri zaat par faqat itna ehsan kar do,
Kisi din subha ko milo aur shaam kar do.

Tree

Tree leaves do not look green forever,
Roses do not look fresh forever,
But I pray to GOD that
Smile on your lips stay forever.

If you are asking

If you are asking if I need you, the answer is forever.
If you are asking if I’ll leave you, the answer is never.
If you are asking what I value, the answer is you.
If you are asking if I love you, the answer is I do.

say sunil heart

कहते है। …मोरी रखिओ लाज़ गुरुदेव:....। 
जिसे खुद से ज्यादा प्यार करो 
वो प्यार की कदर नहीं करता 
पर सच तो कुछ और ही है 
प्यार की कदर जो भी करता है 
उसे कोई प्यार नहीं करता … 
कोई सवाल ?

thanks

Thanks to those who Hated me,
They made me a Stronger person.

Thanks to those who loved me,
They made my Heart bigger.

Thanks to those who were worried about me,
They let me know that they actually cared.

Thanks to those who left me,
They made me realize that nothing lasts forever.

Thanks to those who entered my life,
They made me who i am today.

Just want to Thank Every One . sunil k himachali

words

(@ ये नाचीज़ क्या बताऐ 
आप क्या चीज़ हो 
कम होते अल्फ़ाज़ हमारे 
जब भी आज आपकी तारीफ हो @)

बड़ा ओखा तेनु पाया 
हूँ पाके नी खोना 
चंद्रा दिल ए उदास 
लेखां पल्ले पा दित्ता रोणा 
.... 
सुनील सब कुछ गया हार
किता बस जो तैनू प्यार
इक बार तु वापिस आ
मत्थों दुर ना तु जा मेरे यार
....
किवे तैनू समझाये
किदां मप्पे छड
विच्च परदेशां
अस्सी दिल लगाइये
इकको हि बस आस
तेरी अज्ज भि उडीक
दिल ना होवे तहियों सज्जना निराश
……
अस्सी ओत्थे हि हुँदा आ
तेरी ऑन दि उढीक दे खाव जो बुन्नन्दे आ
करवान अस्सी आ तेरे दिदार ए दर ते
एक बारी गल कर सज्जना सारे बैर दिलो कड्ड के
कोई नहीं रुकता इस ज़िन्दगी मे किसी के लिये 
सब युहीं चलते रहते है 
कौन देता है उमर भर का साथ 
लोग तो सुनील जनाज़े मे भी कंधे बदलते रह्ते हैं

wish

I just wish I can be pure and loyal to you and in your love succeed... 

The reason why I love you like crazy is because you instigate me to break from the the boring daily routine and follow my dreams.

some line for some one

Never Say Good Bye To Someone Who Loves You,
Never Say Thanx Who Really Needs You,
Never Blame A Person Who Really Trust You,
Never Forget A Person Who Think You As Life ..!

I love you because you have brought sunshine and darkness into my life. The darker moments are there so that we might occasionally see the stars.

Why I love you is a question which has no answer just like nobody knows who God is!

What is LOVE?
L for Land of sorrow.
O for Ocean of tears.
V for Velley of death.
E for End of life
Hmm... Where is your crown, after all you are princess of millions of hearts.

How about some wine & cheese or would you rather prefer lips and cheeks 

When two people have nothing to do, they can do a lot together<

You can't go wrong with me

No matter

No matter what the situation be, no matter if it is gloom or glee, no matter how far our goal is, no matter how blue everything gets, all I am sure of is that I will never let you be alone

hurt

Mujhe fir tbah kar mujhe fir rulaja
Sitam karne wale kahin se tu aaja
Aakhon main teri hi Surat basi hai 
Teri hi trah tera gam bhi hsin ha

smiling

Welcome a New Day with a Smile on your Lips and a Good Thought in your Heart.
एक मुस्कान-
The lighting system of the face,
The cooling system of the brain
The healing system of the heart.
Keep smiling always.
Have a Nice Day....

time

समय बदल देगा ज़िंदगी की ताल 
इंतज़ार कर खुदा करेगा कमाल 

होया की कशुर सत्थों 
हो गई तू दूर सत्थो 
हाल भी नई पुछया 
क्यों चन रुषाया
होया की कशुर सत्थों
हो गई दूर सत्थो

केडी गैलों पा के जुदाई
तू हो गई पराई
सानु दे के तन्हाई
केडी गल्लो पा के जुदाई

तेनु मिल्या करूँ जद्द रावां विच्च
तू दिसदी रवीं सुख दियां छावां विच्च
वेबफ़ा दा नाम तेनु नहीं देना
वेबफ़ा दा नाम तेनु नहीं,,,,,, देना

तेरा भी तां दिल करुगा
सड़े नाल बफा निभोंण दा

तेरा भी तां दिल करुगा
सन्नी नाल बफा निभोंण दा
( मूड आई सज्जना साढ़े शाहां मुकदेयां ते
सिवियां ते अंगार सुकदेयां ते )

evning

शाम होने पर पंछी भी 
आराम फरमा 
आशियाने में जा सोते है। ,,,
हमारे हबीब हमसे क्या रुसबा हुए 

तब से हम मैहखाने में जाकर 
हर शाम थामकर जाम 
ख्यालों में कुछ खोते और कुछ रोते है। ,,,

उन दिनों की बात

ये उन दिनों की बात है 
जब हम पागल हुए फिरते थे 
एक दूजे पर मरते थे 
एक दूजे से प्यार करते थे 
खावों में खोए रहते थे 
ये उन दिनों की बात है 
जब हम पागल हुए फिरते थे 
हम आशिक थे 
वो दीवाने थे 
इस दुनिया से अनजाने थे 
ये उन दिनों।।।।।।। फिरते थे
कुछ कहते कुछ सुनते थे
बफा के फूल बुनते थे
तन्हाई में जब मिलते थे
हम दोनों जागते थे
तब सारी दुनिया सौति थी
ये उन दिनों की बात है
जब हम पागल हुए फिरते थे। .... cool crazzy guy 1four 3 to u

hindi poem

हमसे पूछा उन्होंने 
क्यों रहते हो तन्हा 
खोये रहते हो आप में 
करते को किसी अपने का इंतज़ार 
हमने कहा ए मेरे अज़ीज 
हाँ कर रहे है हम इंतज़ार 
किसी के जूठे वादे का इंतज़ार 
मिले नहीं है शायद उनसे हम कभी 
लिखकर ही जो बात की हो जो हम अजनबी 
है जो किस्मत 
आ जाती है वक्त के आड़े
जिसको माना था सब कुछ
वो ही छोड़ गया विच मझदार
ये सच है
वक्त सबसे बड़ी हकीकत है
उससे भी बड़ी हकित है मौत
एक ही पल में मर जाते तो अच्छा था
हर रोज़ उन्हें याद करते
मौत से हम फरियाद करते
है उनके आने का इंज़ार
दो पल ठहर
रुक्सत हो लेगे साथ
मुद्दत से कर रहे है हम उनका इंतज़ार
देख लू उनकी सूरत
है खुद अगर महोब्बत की रजा
मिलेंगे हम चाहे हो ये जहांन या
या हो मौत की सजा
हो बस कश्मीर की हरियाली
या डूबते हुए कन्याकुमारी से सूरज की लाली

Ibadat

Ibadat to hum be khub karte hain
Roz dilojan se apne Bhagwan ki,
phir be khafa hai woh humse shayad 
kehta hai tum mei dikhawa hee nahi.