गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

miss you my cool heart

From morning to evening is
Miss you every moment
By talking through the night are two moments
enough ! That is life now
The moon is the morning after sunset
But do not understand
The sun was setting, the waning moon
Did you remember why

तेरी याद क्यों आती है

सुबह से शाम हो जाती है
हर पल तेरी याद आती है
दो पल बात करके फिर रात गुज़र जाती है
बस ! यही ज़िंदगी है अब
चाँद ढलने के बाद फिर सुबह हो जाती है
पर समझ नहीं आता
ढलते सूरज से डूबते चाँद तक तेरी याद क्यों आती है 

रूह - ए - कलम

रूह - ए - कलम
कोई आशा नहीं है 
अब इस जग से। 
पर्वत की तरह 
गरूर में खड़ा है हर कोई।  
झुकना नहीं आता किसी को 
नफरत से भरा है हर कोई। 
" सबका रामबाण यहां एक ही इलाज़ 
जिसके पास पैसा उसके बने काज़ "
बिक रहा है आज भगवान भी 
दर्शन करने के लिए भी बन रहे 'पास'
फिर भी न जाने क्यों ' दिल निराश '
जो है लाइन में खड़ा उसके चेहरे पर उल्लास। 
न कोई दर्द - न कोई पीड़ा 
फिर भी टुटा रहा विश्वास। 
सुनील है जो ये 'रूह--ए- कलम'
अब तो यही है एक आश। 

Roc - A - pen

Roc - A - pen

There is no hope
Now the world.
Like Mount
Everyone stands in proud.
Do not bow to anyone
Everyone is full of hate.

"All the same treatment panacea
Which made her the money work "

God is selling today
The vision for becoming "VIP tickets"
Yet somehow the "heart frustrated '
Which is lined glee on his face.

No pain - no pain
Still Paradise Lost Faith.
Sunil, who these 'Roc - A-pen'
This is now a hope.