मंगलवार, 12 अगस्त 2014
endless love
Tum meri zaroorat ban gayi ho
Muhabbat se ibadat ban gayi ho
Muhabbat se ibadat ban gayi ho
dekho na gaur se in ankhon ko
Tum inki akhri chahat ban gayi ho
Tum inki akhri chahat ban gayi ho
oxford university with arvind kejriwal ( aap leader)
दलाई लामा और मदर
टेरेसा की श्रेणी में शामिल हुए केजरीवाल
आक्सफोर्ड
यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित
ऐंकर _ दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर
रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की
डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित किया है। आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की
खासमखास हस्तियों को अपने यहां बोलने के लिए आमंत्रित करती है।
वीओ - दिल्ली
विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद
केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित
किया है।उसकी तरफ से जीवन के हर क्षेत्र के शिखर लोगों को अपनी बात कहने के लिए
बुलाया जाता है। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे छात्रों और अध्यापकों के बीच उस
विषय पर विस्तार से बोलें जिस विषय पर यह काम कर रहे हैं। वक्ता के अपनी बात को
रखने के बाद उससे सवाल -जवाब का दौर भी चलता है। माना जा रहा है कि केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन के निमंत्रण पर
लंदन जाने का कार्यक्रम बना पाएंगे।
आक्सफोर्ड यूनियन
के निमंत्रण पर ब्रिटेन के तमाम प्रधानमंत्रियों के अलावा दलाई लामा,मदर टेरेसा, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन,जॉन निक्सन समेत दुनिया की अपने-अपने क्षेत्रों की चोटी की
हस्तियां पहुंची हैं। साफ है कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेट सोसायटी से किसी
को बोलने के लिए निमंत्रण मिलना बेहद गर्व की बात है।
delhi street dogs
शुरु हुई योजना
तो जल्द आएगा हर कुत्ते का दिन
अब राजधानी में
राज करेंगे आवारा कुत्ते
लाखों कुत्तों की
बदलेगी किस्मत
ऐंकर - राजधानी दिल्ली में सिर्फ राजनीति नहीं,
समाजनीति का सिक्का भी बेहद दिलचस्पी से चर्चा
में रहता है। अब एक नई मुहिम की खुसफुसाहट सुनाई दी है। सड़कों पर घूमने वाले
आवारा कुत्ते जल्द ही पुलिस की ट्रेनिंग स्कूल में देखने को मिल सकते हैं।
वीओ - खबर मिली है कि स्थानीय अधिकारी इन कुत्तों को
सिक्योरिटी डॉग्स में बदलना चाहते हैं जिनसे इनकी वजह से होने वाले नुकसानों को
फायदे में बदलने की पहल की जा सके। नई दिल्ली में रहने वाले कई लोग इन आवारा
कुत्तों को बिना किसी कागजी कार्रवाई के अपने घर में रख लेते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं। इस दौर में पहली बार
ऐसा हो रहा है कि स्थानीय प्रशासन ने इन कुत्तों को बाकायदा ट्रेनिंग देकर सुरक्षा
के लिए इस्तेमाल करने की योजना तैयार की है।
अधिकारियों ने
बताया कि वह पुलिस में जानवरों के प्रशिक्षकों से चर्चा कर इस प्लान पर एक्शन
लेंगे। आवारा कुत्तों को शहर के सुरक्षा बल मे 'आई हेल्प यू' के साथ गार्ड के तौर पर रखा जाएगा।देश के कई शहरों से कुत्तों के काटने की
खबरें आती रहती हैं व लोग इस समस्या से इतना घबरा जाते हैं कि अक्सर कुत्तों पर हमला भी कर दिया जाता है।
दिल्ली के 2009 के सिटी सर्वे के मुताबिक दिल्ली में दो लाख साठ हजार से ज्यादा आवारा कुत्ते
हैं। रिपोर्ट में ये सामने नहीं आया है कि कितने कुत्तों को सुरक्षा की ट्रेनिंग
दी जाएगी पर इस पर विमर्श विशेषज्ञों से बातचीत पर ही होगा।
2001 के कानून के
मुताबिक सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को कोई मार नहीं सकता। भारत के कई शहरों में
कुत्तों के टीकाकरण किया जाता है पर फिर भी हर साल भारत में रेबीज से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है। अब इस योजना से
कितना लाभ होगा व किस दिशा में इस पहल को अंजाम दिया जाएगा यह जवाब अभी वक्त के
पास है।
robiin williams died
रॉबिन विलियम्स जैसे कई हैं नामचीन कलाकर जो घर में मृत मिले
ऐंकर - जाने-माने अभिनेता और ऑस्कर विनर रॉबिन विलियम्स अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये। हॉलीवुड के लिए एक दुखद खबर है .लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।. अधिकारियों के मुताबिक यह सुसाइड केस लग रहा है लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।
वीओ - कहा जा रहा है कि रॉबिन पिछले काफी समय से अवसाद ग्रसित थे और दारू की लत से काफी परेशान भी थे जिसकी वजह से हो सकता है उन्होंने इतना संगीन कदम उठा लिया हो।रॉबिन के जाने से केवले हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड भी काफी दुखी हैं। आम लोग भी इस बात से काफी सकते में हैं। बच्चों में बेहद लोकप्रिय रॉबिन की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि रॉबिन ने जुंबाडी, वन नाइट इन म्यूजियम, 'गु मॉर्निग, वियतनाम', 'डेड पॉएट्स सोसायटी', 'जुमानजी', 'मिसेज डाउटफायर' और 'गुड विल हंटिंग' सहित असंख्य हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर से नवाजा गया। विलियम्स ने दो एमी अवार्डस, चार गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गील्ड अवार्ड्स और पांच ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते।
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई नामी-गिरामी एक्टर इस तरह से अपने घर में मृत मिला हो। बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।
ऐंकर - जाने-माने अभिनेता और ऑस्कर विनर रॉबिन विलियम्स अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये। हॉलीवुड के लिए एक दुखद खबर है .लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।. अधिकारियों के मुताबिक यह सुसाइड केस लग रहा है लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।
वीओ - कहा जा रहा है कि रॉबिन पिछले काफी समय से अवसाद ग्रसित थे और दारू की लत से काफी परेशान भी थे जिसकी वजह से हो सकता है उन्होंने इतना संगीन कदम उठा लिया हो।रॉबिन के जाने से केवले हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड भी काफी दुखी हैं। आम लोग भी इस बात से काफी सकते में हैं। बच्चों में बेहद लोकप्रिय रॉबिन की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि रॉबिन ने जुंबाडी, वन नाइट इन म्यूजियम, 'गु मॉर्निग, वियतनाम', 'डेड पॉएट्स सोसायटी', 'जुमानजी', 'मिसेज डाउटफायर' और 'गुड विल हंटिंग' सहित असंख्य हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर से नवाजा गया। विलियम्स ने दो एमी अवार्डस, चार गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गील्ड अवार्ड्स और पांच ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते।
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई नामी-गिरामी एक्टर इस तरह से अपने घर में मृत मिला हो। बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।
stop
Majboorian kuch shayad unki be hai
majboorian hame be hain behadh,
Na kadam badne diye majboori ne unke,
Majboorion ne baandhi hai meri be sarhadh.
majboorian hame be hain behadh,
Na kadam badne diye majboori ne unke,
Majboorion ne baandhi hai meri be sarhadh.
voice of heart
Unko kehne ke ab bhala kya mayne
yaad karte hain bahut hum unko,
Awaz be bulane kee jis ne suni meri
magar palatke be na dekha mujko.
yaad karte hain bahut hum unko,
Awaz be bulane kee jis ne suni meri
magar palatke be na dekha mujko.
heart & hurt
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी माए की की तेनु मै दसां
अस्सी आपे ही पीडां लाइयां ने
साड़ी पल्ले हुन्न जुदाईयां ने
ओदी सूरत खिड़ी दोपहर जेहि
जद्द अखियाँ सामने आदि ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
पल्ले पाइयां पीड़ा ने
नित्त सानु तङफोना ई ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
इसेकरके
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी माए की की तेनु मै दसां
अस्सी आपे ही पीडां लाइयां ने
साड़ी पल्ले हुन्न जुदाईयां ने
ओदी सूरत खिड़ी दोपहर जेहि
जद्द अखियाँ सामने आदि ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
पल्ले पाइयां पीड़ा ने
नित्त सानु तङफोना ई ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
इसेकरके
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
सदस्यता लें
संदेश (Atom)