आज फिर छत से
तनहा दिखेगा चाँद
टीमटीमाती चांदनी
तनहा दिखेगा चाँद
होगी दुआ उनकी काबुल
मांगेगी वो मांग का सिंदूर
करेंगी फ़रियाद उससे
जो सालों से तन्हा बेकसूर
जानता है वो तन्हाई का सितम
काली रात में दिखती परछाई सी किस्म
सोने सा पूर्णिमा को चमकता जिसका जिस्म
ए चाँद जरा जल्दी उगना भूखा-प्यासा है प्रीतम
तू बखूबी जनता है मेरे प्यार का आलम
एक सा नहीं रहता प्रीतम का बालम
कभी पूर्णिमा सा दूर से छलकता है प्यार
कभी करवाचौथ सा रहता है बेशब्र इंतज़ार
कभी बढ़ता -कभी कम होता है इज़हार
कभी रूत बदले रूठे जो मितवा
तब अकेला दिखता है तू
और खुद का खुदगर्ज़ सा संसार
लगता है अब अमावस ही छा गई
बहार आने का रहता है फिर इंतज़ार
हाँ सुनील फिर सोचता हूँ -
आज फिर छत से
तनहा दिखेगा चाँद
टीमटीमाती चांदनी
तनहा दिखेगा चाँद
#करवाचौथ_और_चाँद
मांगेगी वो मांग का सिंदूर
करेंगी फ़रियाद उससे
जो सालों से तन्हा बेकसूर
जानता है वो तन्हाई का सितम
काली रात में दिखती परछाई सी किस्म
सोने सा पूर्णिमा को चमकता जिसका जिस्म
ए चाँद जरा जल्दी उगना भूखा-प्यासा है प्रीतम
तू बखूबी जनता है मेरे प्यार का आलम
एक सा नहीं रहता प्रीतम का बालम
कभी पूर्णिमा सा दूर से छलकता है प्यार
कभी करवाचौथ सा रहता है बेशब्र इंतज़ार
कभी बढ़ता -कभी कम होता है इज़हार
कभी रूत बदले रूठे जो मितवा
तब अकेला दिखता है तू
और खुद का खुदगर्ज़ सा संसार
लगता है अब अमावस ही छा गई
बहार आने का रहता है फिर इंतज़ार
हाँ सुनील फिर सोचता हूँ -
आज फिर छत से
तनहा दिखेगा चाँद
टीमटीमाती चांदनी
तनहा दिखेगा चाँद
#करवाचौथ_और_चाँद