गुरुवार, 16 जनवरी 2014

bhupender hudda

            600करोड रुपए प्रति वर्ष का लाभ;हुड्डा 
चंडीगढ़(सुनील; मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा स्टेट प्रैस क्लब द्वारा आयोजित प्रैस-से-मिलिए कार्यक्रम में मुख्यातिथि पधारे।उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2013 की पुरानी बिजली की दरें इस वर्ष एक जनवरी, 2014 से लागू मानी जाएगीं।अप्रैल 2013 के बाद बढ़ाई गई बिजली की दरों को सरकार द्वारा वापिस ले लिया गया है।राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 600करोड रुपए प्रति वर्ष का लाभ मिलेगा।इसके अतिरिक्त अब कृषि बिजली उपभोक्ताओं को25 पैसे प्रति यूनिट की जगह 10 पैसे प्रति यूनिट या 15 रुपए प्रति बीएचपी प्रति माह की दर से बिजली मिलेगी। इस राहत से राज्य के 5.5 लाख कृषि उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।जो एफएसए 34 पैसे बढाया गया था उसे भी वापिस लिया गया।यह राहत उन घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगीजिनका बिजली का द्विमासिक बिल 1000 यूनिट तक आएगा।इससे राज्य के लगभग 38 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ लगभग एक रुपए 30 पैसे का लाभ मिलेगा।एक जनवरी, 2014 से घोषित 1600 यूनिट द्विमासिक बिजली के बिल में स्लैब प्रणाली का लाभ उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक सुधीर राजपाल, विधायक धर्मसिंह छोक्करमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. के.के. खंडेलवालओएसडी रणधीर सिंहसूचना एवं अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती व अन्य उपस्थित थे।