शनिवार, 5 जुलाई 2014

उन दिनों की बात

ये उन दिनों की बात है 
जब हम पागल हुए फिरते थे 
एक दूजे पर मरते थे 
एक दूजे से प्यार करते थे 
खावों में खोए रहते थे 
ये उन दिनों की बात है 
जब हम पागल हुए फिरते थे 
हम आशिक थे 
वो दीवाने थे 
इस दुनिया से अनजाने थे 
ये उन दिनों।।।।।।। फिरते थे
कुछ कहते कुछ सुनते थे
बफा के फूल बुनते थे
तन्हाई में जब मिलते थे
हम दोनों जागते थे
तब सारी दुनिया सौति थी
ये उन दिनों की बात है
जब हम पागल हुए फिरते थे। .... cool crazzy guy 1four 3 to u

कोई टिप्पणी नहीं: