सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

रूह-ए-कलम

रूह-ए-कलम 
आज फिर सूरज और चाँद
बिना दिलासा दिए ही चले गए 
मेरे चाहने वाले ज़ख्मों का
 खुलासा किये बिना चले गए। 
नहीं दिलाया उन्होंने 
दबे दर्द का एहसास 
नहीं बुझाई 
तुम्हारा नाम ले ले कर  मेरी प्यास । 
तभी शायद खाली पन्ने है किताब के 
और जेब भर के आशा
नहीं आई अब तक मुझे
प्यार की समझ भाषा। 
मेरी ख़ामोशी में छुपा है वो सब
जो तुम जानती हो तब से 
जब से मुझे अपना मानती हो .
तभी कहा कि
कुछ न लिखूं तो चलेगा
तुम्हारी ही जिद्द थी 
आज एक और पन्ना फिर भरेगा। 
रूह-ए-कलम का क्या है 
जब तक ज़िंदा हूँ 
यूँ ही तेरी याद में 'सुनील' 
लिखता रहेगा , ये चलेगा !

Roc-A-Pen

Roc-A-Pen
Today, the sun and the moon
The same went without console
My fans Wounds
 Without revealing moved.
He made no
Buried feeling of pain
Not quenched
Take your name my thirst.
It is probably the book of blank pages
And a pocketful of hope
So far I have not seen
Understanding the language of love.
All that is hidden in my silence
Since then, you know
Since I have my considered.
Then the
So do not write anything
You had the stubbornness
Then fill another page today.
Roc-A-Pen's
Unless'm alive
Simply in your mind 'Sunil'
Will write, they will!

रूह-ए-कलम

रूह-ए-कलम

आज भी गुजारिश है
न कोई सिफारिश है
मरकर भी ज़िंदा रहूँ
यही दिल की खबाहिश है।

भूलना तो चाहता हूँ
लेकिन भूल नहीं पाता
हरे हैं भरे नहीं जख़्म
यही है दुनिया से नाता

चंद लम्हे पहले ही
हुई थी मुलाकात
रूह- ए- कलम से
जब बैठा था महखाने में

छोड़ कर चल दिया जाम
उसी बहाने से
कोई फर्क पड़ता नही 'सुनील'
ज़िंदा रहूँ या मौत को गले लगाऊं
 इस ज़माने में।

Roc-A-Pen

Roc-A-Pen

Today is also requested
No recommendation
Perishes stay alive
That heart is HOPE.

Do you want
But does not forget
Green is packed wound
That belongs to the world

A few moments ago
There was a meeting
Roc e-pen
When seated in Mahkhane

Drinks were on leave
The same excuses
It does not matter, 'Sunil'
Sitting down and asking to stay alive or died
  In this day and age.

रूह -ए-कलम

रूह -ए-कलम
अगर आज कुछ ना लिखूं
तो समझ जाओगी
कि शब्द हर रोज़ की तरह
आज भी कम हैं
जुबां है याद से सूखी
और आँखें नम हैं।
अगर आज कहूँ
कि कशमकश अब भी ज़ारी है
 तुम्हारी दी हुई कलम
आज भी डायरी के बीच संभाली है।
रूह -ए-कलम की तिजोरी में
अकेले लम्हों की चोरी में
क्या तुम मान जाओगी
'सुनील' को
इतनी भीड़ में पहचान पाओगी। 

Roc-A-Pen

Roc-A-Pen
If not write something today
So will understand
Like the word everyday
Today they are less
Remember lips dry
And eyes are moist.
If today say
The dilemma now is continued
  You had given pen
Today, the people have taken over.
Roc-A-Pen's vault
Moments alone in theft
You will feel
'Sunil' the
Be able to identify in a crowd.