शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

मौसम की तरह बदलेंगे अब डीज़ल और पेट्रोल के दाम!




कई विकसित देशों के बाज़ार के तर्ज़ पर मई की 1 तारीख़ से भारत में डीज़ल और पेट्रोल के दाम सोने और चांदी की तरह  रोज़ बदलेंगे. इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश के पांच शहरों में इस संबंध में एक प्रयोग करने जा रहे हैं.बाद में इसे पूरे भारत में लागू करने की योजना है. इंडियल ऑयल के चेयरमैन बी अशोक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि फिलहाल इस योजना को पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश के वाइज़ैग, राजस्थान के उदयपुर, झाड़खंड के जमशेदपुर और चंडीगढ़ में लागू या जाएगा.
लेकिन अब ये तो तय  है की जहाँ जहाँ मई की 1 तारीख़ से भारत में डीज़ल और पेट्रोल के दाम सोने और चांदी की तरह  रोज़ बदलेंगे | वहां वहां अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़वा मिलना शुरू हो जाएगा | क्यूंकि पहले अपराध ज्यादातर नशे के कारण हुआ करते थे | लेकिन अब तो शराब के ठेके भी कम ही दिखाते है | शराब के ठेके को सर्च करने के लिए अब बाईक और कार में तेल की मात्र भी ज्यादा रखनी होगी|
जाहिर सी  बात है सरकार ने शराब बंदी कर दी है | अब डीज़ल और पेट्रोल के माध्यम से पैसे कमाने का रास्ता निकाला है |रोज़ डीज़ल और पेट्रोल के दाम बदलेंगे, जिस दिन पम्प मालिकों को पता होगा आज सबसे कम दाम है उस दिन ज्यादा मात्र में तेल स्टोर कर लेंगे | और जिस दिन दाम बढेंगे उस दिन उसका प्रयोग किया जाएगा | साथ ही लोगों का धंधा भी चमकने वाला है | जो लोग अवैध तरीके से शराब बेचा करते करते थे – अब वह डीज़ल और पेट्रोल की धड्ले से बिक्री किया करेंगे |
वैसे भी जमीनी हकीकत यही है आम आदमी को कहाँ ज्ञात होता है कि आज किस चीज़ का क्या भाव है | क्यूंकि रोज़मर्रा के कामो से फुर्सत ही नहीं मिलती है|रोज़ की निगरानी कौन करेगा ? लेकिन ये बात भी तय है कि अब मार्किट के भाव जानना आम आदमी सिख जाएगा | जागरूक रहने शुरू हो जाएगा – की आज  डीज़ल और पेट्रोल के भाव यह हैं! अब डीज़ल और पेट्रोल के दाम भी तापमान की तरह घटते-बढ़ते रहेंगे|लोगों को हररोज़ पैट्रोल भरवाने से पहले शेयर मार्किट के बारे में भी ज्ञान हासिल करना होगा|
इतना  ही नहीं और भी क्या क्या होगा इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है| लेकिन जो भी होगा उसकी सुर्खिया रोज़ अख़बार और टीवी चैनल पर तो रहेंगी ही साथ ही किस्सा भी बनेगा हरेक की जुबान पर|

तो अब ... आधार पे से उंगली मार डाकुओं की होगी वापसी!




केंद्र की मोदी सरकार ने भीम एप शुरू कर दिया है| आधार पे का सिस्टम शुरू हो गया गया है |डिजिटल इंडिया का सपना जल्द ही साकार होगा| हमारा देश भी विकसित हो जाएगा| लेकिन इसी बीच एक और बात ख़ास होगी – वो ये की अब चोरी और अपराध की वारदातों में कमी आएगी | साथ ही पुलिस को भी अब थोड़ी राहत मिलेगी | लेकिन शायद अब आफत गले पड़ने वाली है | क्यूंकि अब हर पेमेंट एक ऊँगली से हुआ करेगी –तो ऐसे में चोर या ऐसे अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग उँगलियाँ ही काटा करेंगे | फिर ऊँगली या अंगूठा ही उनकी तिजोरी की चाबी हुआ करेगी |

शायद सुर्खियाँ  भी यही बने ( पेमेंट देते वक्त एक गिरफ्तार, १० उँगलियाँ बरामद – कौन सी महिला की- कौन सी पुरुष की , पहचान कर पाना मुश्किल , जाँच के बाद होगा खुलासा) ऊँगली मार डाकुओं से अब सबको सावधान रहना होगा | किसी से हाथ मिलते वक्त भी शायद ध्यान रखना होगा | क्यूंकि पहले गले काटे जाते थे अब उँगलियाँ काटी जाएंगी और इस बात को कहने में कोई हर्ज़ नहीं होगा की ऊँगलीमार डाकुओं की वापसी होगी | लेकिन संज्ञा बदल दी जाएगी. शायद उनको कोई और नाम दिया जाए या किसी पर्यायवाची शब्द का इस्तेमाल हो!

इतना ही नहीं अगर किसी ने दो- चार उँगलियाँ काट भी ली तो इनकी भी एक अवधि हुआ करेगी| क्यूंकि एक कटी हुई ऊँगली कितने दिन काम कर पायेगी| जिसके बाद ऊँगली मार डाकुओं को नई ऊँगली की तलाश हुआ करेगी|

इसका सबसे बढ़ा नुक्सान उनको भी होगा जो बाज़ार से सामान लाने के बाद घर पहुँचने तक उसके दाम में ५ या १० रूपये की वृद्धि कर दिया करते थे| हंसने वाला किस्सा नहीं है_ बचपन में हर कोई करता है और सबने किया भी होगा इसमें कोई दोराय नहीं है | जो भी हो सब आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि आधार पे का जमीनी आधार कितना सफल हो पाता है| उम्मीद सब बेहतरीन होने की है |