शनिवार, 15 नवंबर 2014

GILRS HARMONS PROBLEM

किशोरियां अक्सर हो जाती हैं अंडाशय विकार का शिकार (00:12)
11 नवंबर --भारतीय किशोरियों में सुस्त जीवनशैली, बासी भोजन की आदतें और मोटापे के कारण पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) फैलने की संभावना बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक, 10 से 30 फीसदी किशोरियां इससे प्रभावित हो रही हैं।

save your child (HIV0) COW MILK

=
गाय के दूध से आसान हो सकता है शिशुओं में एड्स का उपचार
सामान्यत: एड्स से बचाव और उपचार में प्रयोग की जाने वाली वाली एंटी-रेट्रोवायरल दवाएं पानी में बहुत घुलनशील नहीं होती हैं। लेकिन इन एंटी-रेट्रोवायरल दवाओं से युक्त दूध बच्चों को एचआईवी संक्रमण से बचाने और उपचार में बेहतर मदद कर सकता है।

डायबिटीज

मोटापे को कहें अलविदा, मधुमेह से पाएं मुक्ति 
खान-पान की गलत आदतें, धूम्रपान की लत और अस्वस्थ जीवनशैली भारतीय युवाओं में मधुमेह (डायबिटीज) की आशंका को बढ़ा रही है। मोटापा इसमें समस्या और बढ़ा देता है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली और मोटापे से दूर रहकर मधुमेह जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है

girls like her mother

किसी लड़की को मां ही बनाती है बुद्धिमान 
माताएं बातचीत के दौरान बेटे के बजाय बेटी से ज्यादा भावनात्मक रूप से घुली-मिली होती हैं और इस प्रक्रिया में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां भावनात्मक रूप से ज्यादा बुद्धिमान होकर निखरती हैं।

Listen to many

LiSteN tO maNy, speAk to A fEw.  My definition of an intellectual is someone who can listen to the William Tell Overture without thinking of the LoNe RaNgeR.    ANYWAY You have to listen to the people who have a negative opinion as well as those who have positive opinion. Just to make sure that you are blending all these opInIonS in your mind before a decision is made.

diedly

देखा होगा दुनिया वालों ने बेटे के कंधो पर बाप का जनाजा। 
लेकिन आज क्या गुजरी होगी उस बाप पर जिसके कंधे पर था बेटे का जनाजा। 
एक यहाँ फूटा जो नसीब ? ए -खुदा कफ़न भी नहीं हुआ उन्हें हमारे हाथों का नसीब।