राजनीति कि भेंट चढ़ी :जय हो …
ज्योति ठाकुर / सुनील (चंडीगढ़ ) जय हो,,, फ़िल्म की रिलीज़ से लेकर अब तक दर्शकों कि फ़िल्म के प्रति कुछ ख़ास प्रतिक्रिया नज़र नहीं आयी है और न ही सल्लू मियां के प्रशंशक संतुष्ट नज़र आये हैं , जय हो फ़िल्म की फीकी शुरुआत पर बॉलीवुड समीक्षक कोमल नाहटा ने कहा है कि इस बार उनकी फ़िल्म ना चलने कि वजह मोदी हैं। उनके अनुसार सलमान की मोदी से मुलाक़ात उन्हें महंगी पड़ गयी है। 24 जनवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म के आंकड़े यह बताते हैं कि मोदी की तारीफ करने से एक बड़े मुस्लिम वर्ग ने जय हो का बहिष्कार किया है , इसलिए उनकी यह फ़िल्म पिट गयी है।जिसके चलते फ़िल्म राजनीति की भेंट चढ़ गई। गौरतलब है कि 26 जनवरी को रिलीज़ हुई सलमान की फ़िल्म में भी उम्मीद के मुताबिक कमाई नही कर पायी।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर मोदी के साथ पतंग उड़ाने और गुड मैन बताने के बाद ऑल इंडिया मिजिलिस -ए -इत्तिहादुल मुस्लीमीन ने जय हो का विरोध करते हुए अपने समर्थकों को जय हो न देखने के लिए कहा। पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओबैसी ने सलमान पर जमकर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि सलमान महज एक नाचने गाने वाला एक्टर है और दर्शकों को उसके बेहूदापन को नहीं देखना चाहिए , यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सलमान नाम रख लेने से कोई भी सलमान नहीं बन जाता , सलमान तो रुश्दी भी हैं। मकर सक्रांति वाले दिन दबगं मैन व गुजरात के मुख्य मंत्री और बीजेपी के पी एम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाई थी और उन्होंने गुजरात में मोदी के काम कि प्रशंशा भी की थी और अपनी फ़िल्म की प्रमोशन के लिए मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर पहुंचे खान ने घाटलोड़िआ में सालाना पतंग महोत्सब में मोदी के साथ भाग लिया था।