ओल्ड इज़ ऑल्वेज़ गोल्ड ;भाजपा
चंडीगढ़/सुनील;आजकल जहां लोकसभा के चुनाबों का दौर चल रहा है,हर राजनितिक पार्टी आपना अपना पैंतरा बहुमत हासिल करने क लिए आज़मा रही है। भाजपा ने ओल्ड इज़ ऑल्वेज़ गोल्डकी रणनीति को अपने हुए। उन नेताओं को वापिस लेना शुरु कर दिया है जिन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। भाजपा की राष्ट्र्रीय सचिव व चंडीगढ़ की प्रभारी आरती मेहरा ने बताया कि पूर्व मेयर केवल कृष्ण आदीवाल, बीके कपूर, नरेंद्र शर्मा, सतपाल गुप्ता और नौशाद अली व मेयर चुनाव हार के बाद नाराज चल रही पार्षद राजिंदर कौर भी वापस पार्टी के साथ जुड़ गईं। इन सभी नेताओं को बिना किसी शर्त पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है।प्रेसकॉन्फ्रेंस में उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन, वरिष्ठ नेता जयराम जोशी और अन्य नेता मौजूद थे।उनका कहना है कि कोंग्रेस और बाकि पार्टियां सिर्फ सादगी कि बातें करती है। हमे बिल्ट करना है,जिसे उखाड़ना है उखड़ता जाए,चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव के लिए जिस किसी को भी पार्टी की ओर से टिकट मिलेगी, उसे जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें