बुधवार, 24 दिसंबर 2014
शनिवार, 15 नवंबर 2014
GILRS HARMONS PROBLEM
किशोरियां अक्सर हो जाती हैं अंडाशय विकार का शिकार (00:12)
11 नवंबर --भारतीय किशोरियों में सुस्त जीवनशैली, बासी भोजन की आदतें और मोटापे के कारण पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) फैलने की संभावना बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक, 10 से 30 फीसदी किशोरियां इससे प्रभावित हो रही हैं।
11 नवंबर --भारतीय किशोरियों में सुस्त जीवनशैली, बासी भोजन की आदतें और मोटापे के कारण पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) फैलने की संभावना बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक, 10 से 30 फीसदी किशोरियां इससे प्रभावित हो रही हैं।
save your child (HIV0) COW MILK
=
गाय के दूध से आसान हो सकता है शिशुओं में एड्स का उपचार
सामान्यत: एड्स से बचाव और उपचार में प्रयोग की जाने वाली वाली एंटी-रेट्रोवायरल दवाएं पानी में बहुत घुलनशील नहीं होती हैं। लेकिन इन एंटी-रेट्रोवायरल दवाओं से युक्त दूध बच्चों को एचआईवी संक्रमण से बचाने और उपचार में बेहतर मदद कर सकता है।
गाय के दूध से आसान हो सकता है शिशुओं में एड्स का उपचार
सामान्यत: एड्स से बचाव और उपचार में प्रयोग की जाने वाली वाली एंटी-रेट्रोवायरल दवाएं पानी में बहुत घुलनशील नहीं होती हैं। लेकिन इन एंटी-रेट्रोवायरल दवाओं से युक्त दूध बच्चों को एचआईवी संक्रमण से बचाने और उपचार में बेहतर मदद कर सकता है।
डायबिटीज
मोटापे को कहें अलविदा, मधुमेह से पाएं मुक्ति
खान-पान की गलत आदतें, धूम्रपान की लत और अस्वस्थ जीवनशैली भारतीय युवाओं में मधुमेह (डायबिटीज) की आशंका को बढ़ा रही है। मोटापा इसमें समस्या और बढ़ा देता है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली और मोटापे से दूर रहकर मधुमेह जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है
खान-पान की गलत आदतें, धूम्रपान की लत और अस्वस्थ जीवनशैली भारतीय युवाओं में मधुमेह (डायबिटीज) की आशंका को बढ़ा रही है। मोटापा इसमें समस्या और बढ़ा देता है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली और मोटापे से दूर रहकर मधुमेह जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है
girls like her mother
किसी लड़की को मां ही बनाती है बुद्धिमान
माताएं बातचीत के दौरान बेटे के बजाय बेटी से ज्यादा भावनात्मक रूप से घुली-मिली होती हैं और इस प्रक्रिया में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां भावनात्मक रूप से ज्यादा बुद्धिमान होकर निखरती हैं।
माताएं बातचीत के दौरान बेटे के बजाय बेटी से ज्यादा भावनात्मक रूप से घुली-मिली होती हैं और इस प्रक्रिया में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां भावनात्मक रूप से ज्यादा बुद्धिमान होकर निखरती हैं।
Listen to many
LiSteN tO maNy, speAk to A fEw. My definition of an intellectual is someone who can listen to the William Tell Overture without thinking of the LoNe RaNgeR. ANYWAY You have to listen to the people who have a negative opinion as well as those who have positive opinion. Just to make sure that you are blending all these opInIonS in your mind before a decision is made.
diedly
देखा होगा दुनिया वालों ने बेटे के कंधो पर बाप का जनाजा।
लेकिन आज क्या गुजरी होगी उस बाप पर जिसके कंधे पर था बेटे का जनाजा।
एक यहाँ फूटा जो नसीब ? ए -खुदा कफ़न भी नहीं हुआ उन्हें हमारे हाथों का नसीब।
लेकिन आज क्या गुजरी होगी उस बाप पर जिसके कंधे पर था बेटे का जनाजा।
एक यहाँ फूटा जो नसीब ? ए -खुदा कफ़न भी नहीं हुआ उन्हें हमारे हाथों का नसीब।
गुरुवार, 6 नवंबर 2014
शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014
Today pen say ?
Aaj ki kalam se
गुरुर न कर
"शाह-ए-शरीर"
का, ... !
मेरा भी 'खाक'
होगा, तेरा भी
'खाक' होगा ... !!
'मौत' को देखा
तो नहीं, पर
शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत"
होगी, ... !
"कम्बख़त"
जो भी 'उस'
से मिलता है,
"जीना
छोड़ देता है"
... !!
'ग़ज़ब' की 'एकता'
देखी "लोगों की ज़माने
में"
... !
'ज़िन्दों'
को "गिराने में" और
'मुर्दों' को "उठाने
में"
... !!
"बक्श
देता है 'खुदा'
उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती
है ... !!
वो हरगिज नहीं 'बक्शे'
जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती
है... !!"
जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ...
!
याद रखना 'कफ़न' का
कोई ब्रांड नहीं
होता ... !!
शनिवार, 18 अक्टूबर 2014
elecation 2014
हद कर दी -दूरदर्शन ने सुबह ७:४५ पर ही बताया काउंटिंग की १ सीट।
हरियाणा में 1351 उम्मीदवारों का खुलेगा पिटारा
कुल109 महिलाएं उतरीं चुनाव मैदान में
हरियाणा -उतरे है 603 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हरियाणा में 16 हजार 357 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र के 91 हजार 376 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में कुल 4119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे
शिवसेना-282, बीजेपी- 257, एमएनएस- 219 उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में
मतगणना -दोनों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरियाणा में 1351 उम्मीदवारों का खुलेगा पिटारा
कुल109 महिलाएं उतरीं चुनाव मैदान में
हरियाणा -उतरे है 603 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हरियाणा में 16 हजार 357 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र के 91 हजार 376 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में कुल 4119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे
शिवसेना-282, बीजेपी- 257, एमएनएस- 219 उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में
मतगणना -दोनों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014
Re-Birth Of Radio आ गए अच्छे दिन
आ गए अच्छे दिन
रेडियो का सही उपयोग आज़ादी (पूर्व और बाद) के लिए भी और सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए भी सही मायने में सबसे पहले राष्ट्रपिता ने संवाद शुरू किया। साल 1947 देश आजाद हुआ 15 अगस्त की आधी रात ,प्रधानमंत्री नेहरू का पहला भाषण रेडियो पर, जाहिर की थी आज़ादी की ख़ुशी ,साल 1948 में देश के लिए दी थी बुरी खबर,पंडित नेहरू ने जब बापू की रुक गई थी साँस ,असमजस के माहौल में नेहरू जी के दौर के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने दिया अमर नारा -किया था रेडियो पर संवाद मेरा निवेदन है की हम सब पहले भारतीय है फिर कुछ और ;;;; फिर दौर बदला रेडिओ पर इंदिरा जी ने हरित क्रांति पर बल दिया युवाओं को दिया था सन्देश ,ये देश महान है इस देश में एकता की झलक है ,एकता की शक्ति ही देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकती है ,1984 में इंदिरा की हत्या के बाद देश में माहौल था उथल पुथल का ,जब राजीव गांधी जी ने 37 साल बाद रेडियो पर संवाद दिया -भारत आज जहाँ पहुंचा है ,उसमे जनता की ताकत होती है ,जनता का साथ होता है ,राजीव जी के समय में दौर टीवी का शुरू होता गया ,लेकिन राजीव जी के बाद रेडियो विलुप्त सा होता गया ,लेकिन कहते है , OLD IS ALWAYS GOLD ,, 3 अक्टूबर 2014 पीएम मोदी की मन की बात ,हर घर में एक खादी का कपडा जरूर हो ताकि गरीब को रोटी मिल सके। . … अगर मेरी पंक्तियों में कोई त्रुटि रही हो तो उसके लिए मै सुनील कुमार हिमाचली क्षमा चाहता हूँ।
मंगलवार, 30 सितंबर 2014
शनिवार, 6 सितंबर 2014
शनिवार, 16 अगस्त 2014
current affairs
61. किस संस्था को केंद्र सरकार ने बड़े खाद्य पार्क
( मेगा फूड पार्क ) स्थापित के लिए 200 करोड़ दिए
है - राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
62. किस भारतीय कलाकार को "बर्क्ली कॉलेज ऑफ
म्यूज़िक" द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान
की गई है - ए आर रहमान
63. पी5+1 वार्ता किस मुद्दे से संबंधित है - ईरान
का परमाणु मुद्दा
64. किस तूफान (टायफून) ने ताईवान के तट
को प्रभावित किया है - मातमो
65. किस खिलाड़ी को "एम्बेसडर ऑफ गुडविल
पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है -
साइना नेहवाल
66. दूरदर्शन का कौनसा कार्यक्रम लिम्का बुक ऑफ
रेकॉर्ड्स में शामिल किया गया है - नाद भेद- द
मिस्ट्री ऑफ साउंड
67. कौनसी भारतीय कंपनी 5 लाख करोड़ के बाज़ार
भाव (मार्केट केप ) वाली पहली कंपनी बन गई है -
टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेस
68. किस प्रथम अश्वेत महिला ओलंपिक चैंपियन
का निधन हुआ है - एलिस कोचमेन
69. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ब्रिटेन
का राजकोष सचिव नियुक्त किया गया है -
प्रीति पटेल
70. कौनसी संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य वर्णन
जारी करती है - सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेन्स
71. इंडोनेसिया का राष्ट्रपति किसे चुना गया है -
जोको विदोदो
72. ब्रिक्स विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स
की पहली अध्यक्षता किस देश को दी गई है - रूस
( मेगा फूड पार्क ) स्थापित के लिए 200 करोड़ दिए
है - राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
62. किस भारतीय कलाकार को "बर्क्ली कॉलेज ऑफ
म्यूज़िक" द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान
की गई है - ए आर रहमान
63. पी5+1 वार्ता किस मुद्दे से संबंधित है - ईरान
का परमाणु मुद्दा
64. किस तूफान (टायफून) ने ताईवान के तट
को प्रभावित किया है - मातमो
65. किस खिलाड़ी को "एम्बेसडर ऑफ गुडविल
पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है -
साइना नेहवाल
66. दूरदर्शन का कौनसा कार्यक्रम लिम्का बुक ऑफ
रेकॉर्ड्स में शामिल किया गया है - नाद भेद- द
मिस्ट्री ऑफ साउंड
67. कौनसी भारतीय कंपनी 5 लाख करोड़ के बाज़ार
भाव (मार्केट केप ) वाली पहली कंपनी बन गई है -
टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेस
68. किस प्रथम अश्वेत महिला ओलंपिक चैंपियन
का निधन हुआ है - एलिस कोचमेन
69. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ब्रिटेन
का राजकोष सचिव नियुक्त किया गया है -
प्रीति पटेल
70. कौनसी संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य वर्णन
जारी करती है - सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेन्स
71. इंडोनेसिया का राष्ट्रपति किसे चुना गया है -
जोको विदोदो
72. ब्रिक्स विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स
की पहली अध्यक्षता किस देश को दी गई है - रूस
गुरुवार, 14 अगस्त 2014
68th indpendnce day
आज़ादी का 68वां दिवस आज
राष्ट्रपति ने दी
देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
स्वतंत्रता दिवस
की पूर्व संध्या पर दी राष्ट्रपति ने बधाई
पीएम ने दी
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
पीएम मोदी ने दी
देश वासियों की बधाई
ट्विटर पर दी
देशवासियों को बधाई
देश विकास की नई
बुलंदियों को छुए-मोदी
लाल किले से पहली
बार सम्बोधित करेंगे मोदी
सुबह 7:30 बजे करेंगे सम्बोधित
मोदी ने राजघाट
पर बापू श्रद्धांजलि
पीएम मोदी पहुंचे
लालकिला
पीएम मोदी ने लाल
किले पर
पीएम मोदी ने
फहराया लालकिले पर तिरंगा
देश को किसानो ,मजदूरों ने बनाया- मोदी
यही है भारतीय
लोकतंत्र की ताकत-मोदी
पीएम नहीं
प्रधानसेवक के रूप में मौजूद हूँ-मोदी
मै दिल्ली के लिए
बाहरी हूँ -मोदी
मुझे सरकार में
बिखराव टकराव नजर आया -पीएम
राष्ट्रकल्याण की
गति तेज़ करना चाहता हूँ -मोदी
सरकार का एक
लक्ष्य होना चाहिए – मोदी
रेप की खबर से सर
शर्म से झुकता है -मोदी
भारत की शान-वान
हमारी बेटियों का योगदान
बेटी से सवाल
पूछे जाते है बेटी से क्यों नहीं
बेटों से सवाल
क्यों नहीं पूछते -मोदी
बेटे पर बंदिशे क्यों नहीं -मोदी
कंधे पर बन्दुक
की जगह हल क्यों नहीं -मोदी
कब तक देश को
लहूलुहान करते रहेंगे
नेपाल ने
हिंसा रास्ता छोड़ा -मोदी
हिंसा की जगह
भाईचारा अपनाएं-पीएम
युवाओं का कौशल
विकास जरुरी
पीएम का दुनिया
को न्योता
'कम मेक इन इंडिया'
'मेड इन
इंडिया' दुनिया में ले जाएंगे -मोदी
विदेश में रहने
वाले भारत में उद्योग लगाएं
'डिज़िटल इंडिया' बंनाने का सपना
हम आयात पर क्यों
निर्भर करें- मोदी
2 अक्तूबर स्वच्छ्ता अभियान
2 अक्तूबर स्वच्छ्ता अभियान
स्कूल में
बच्चियों के लिए अलग टॉयलेट
एक साल की सांसद
निधि टॉयलेट पर खर्च हो
सांसद आदर्श
ग्राम योजना का ऐलान
हर सांसद एक गांव
को आदर्श बनाएं-मोदी
11 अक्तूबर तक योजना का
ब्लयू प्रिंट
2016 तक इस योजना को पूरा करें
भारत में गरीबी
ख़त्म करनी होगी
गरीबी से मिलकर
लड़ना होगा-मोदी
हमारी सेना जाग
रही है हम भी जागेंगे
देश की सुरक्षा
के लिए तैनात सैनिको को नमन
आप 12 घंटे काम करोगे मै 13 घंटे काम करूंगा-मोदी
योजना आयोग को
खत्म करेंगे
नई संस्था आपके
समाने होगी-मोदी
दुनिया का नजरिया
बदलक सकते है सरक देश
बुधवार, 13 अगस्त 2014
मंगलवार, 12 अगस्त 2014
endless love
Tum meri zaroorat ban gayi ho
Muhabbat se ibadat ban gayi ho
Muhabbat se ibadat ban gayi ho
dekho na gaur se in ankhon ko
Tum inki akhri chahat ban gayi ho
Tum inki akhri chahat ban gayi ho
oxford university with arvind kejriwal ( aap leader)
दलाई लामा और मदर
टेरेसा की श्रेणी में शामिल हुए केजरीवाल
आक्सफोर्ड
यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित
ऐंकर _ दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर
रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की
डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित किया है। आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की
खासमखास हस्तियों को अपने यहां बोलने के लिए आमंत्रित करती है।
वीओ - दिल्ली
विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद
केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित
किया है।उसकी तरफ से जीवन के हर क्षेत्र के शिखर लोगों को अपनी बात कहने के लिए
बुलाया जाता है। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे छात्रों और अध्यापकों के बीच उस
विषय पर विस्तार से बोलें जिस विषय पर यह काम कर रहे हैं। वक्ता के अपनी बात को
रखने के बाद उससे सवाल -जवाब का दौर भी चलता है। माना जा रहा है कि केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन के निमंत्रण पर
लंदन जाने का कार्यक्रम बना पाएंगे।
आक्सफोर्ड यूनियन
के निमंत्रण पर ब्रिटेन के तमाम प्रधानमंत्रियों के अलावा दलाई लामा,मदर टेरेसा, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन,जॉन निक्सन समेत दुनिया की अपने-अपने क्षेत्रों की चोटी की
हस्तियां पहुंची हैं। साफ है कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेट सोसायटी से किसी
को बोलने के लिए निमंत्रण मिलना बेहद गर्व की बात है।
delhi street dogs
शुरु हुई योजना
तो जल्द आएगा हर कुत्ते का दिन
अब राजधानी में
राज करेंगे आवारा कुत्ते
लाखों कुत्तों की
बदलेगी किस्मत
ऐंकर - राजधानी दिल्ली में सिर्फ राजनीति नहीं,
समाजनीति का सिक्का भी बेहद दिलचस्पी से चर्चा
में रहता है। अब एक नई मुहिम की खुसफुसाहट सुनाई दी है। सड़कों पर घूमने वाले
आवारा कुत्ते जल्द ही पुलिस की ट्रेनिंग स्कूल में देखने को मिल सकते हैं।
वीओ - खबर मिली है कि स्थानीय अधिकारी इन कुत्तों को
सिक्योरिटी डॉग्स में बदलना चाहते हैं जिनसे इनकी वजह से होने वाले नुकसानों को
फायदे में बदलने की पहल की जा सके। नई दिल्ली में रहने वाले कई लोग इन आवारा
कुत्तों को बिना किसी कागजी कार्रवाई के अपने घर में रख लेते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं। इस दौर में पहली बार
ऐसा हो रहा है कि स्थानीय प्रशासन ने इन कुत्तों को बाकायदा ट्रेनिंग देकर सुरक्षा
के लिए इस्तेमाल करने की योजना तैयार की है।
अधिकारियों ने
बताया कि वह पुलिस में जानवरों के प्रशिक्षकों से चर्चा कर इस प्लान पर एक्शन
लेंगे। आवारा कुत्तों को शहर के सुरक्षा बल मे 'आई हेल्प यू' के साथ गार्ड के तौर पर रखा जाएगा।देश के कई शहरों से कुत्तों के काटने की
खबरें आती रहती हैं व लोग इस समस्या से इतना घबरा जाते हैं कि अक्सर कुत्तों पर हमला भी कर दिया जाता है।
दिल्ली के 2009 के सिटी सर्वे के मुताबिक दिल्ली में दो लाख साठ हजार से ज्यादा आवारा कुत्ते
हैं। रिपोर्ट में ये सामने नहीं आया है कि कितने कुत्तों को सुरक्षा की ट्रेनिंग
दी जाएगी पर इस पर विमर्श विशेषज्ञों से बातचीत पर ही होगा।
2001 के कानून के
मुताबिक सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को कोई मार नहीं सकता। भारत के कई शहरों में
कुत्तों के टीकाकरण किया जाता है पर फिर भी हर साल भारत में रेबीज से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है। अब इस योजना से
कितना लाभ होगा व किस दिशा में इस पहल को अंजाम दिया जाएगा यह जवाब अभी वक्त के
पास है।
robiin williams died
रॉबिन विलियम्स जैसे कई हैं नामचीन कलाकर जो घर में मृत मिले
ऐंकर - जाने-माने अभिनेता और ऑस्कर विनर रॉबिन विलियम्स अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये। हॉलीवुड के लिए एक दुखद खबर है .लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।. अधिकारियों के मुताबिक यह सुसाइड केस लग रहा है लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।
वीओ - कहा जा रहा है कि रॉबिन पिछले काफी समय से अवसाद ग्रसित थे और दारू की लत से काफी परेशान भी थे जिसकी वजह से हो सकता है उन्होंने इतना संगीन कदम उठा लिया हो।रॉबिन के जाने से केवले हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड भी काफी दुखी हैं। आम लोग भी इस बात से काफी सकते में हैं। बच्चों में बेहद लोकप्रिय रॉबिन की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि रॉबिन ने जुंबाडी, वन नाइट इन म्यूजियम, 'गु मॉर्निग, वियतनाम', 'डेड पॉएट्स सोसायटी', 'जुमानजी', 'मिसेज डाउटफायर' और 'गुड विल हंटिंग' सहित असंख्य हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर से नवाजा गया। विलियम्स ने दो एमी अवार्डस, चार गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गील्ड अवार्ड्स और पांच ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते।
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई नामी-गिरामी एक्टर इस तरह से अपने घर में मृत मिला हो। बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।
ऐंकर - जाने-माने अभिनेता और ऑस्कर विनर रॉबिन विलियम्स अपने घर में मृत अवस्था में पाये गये। हॉलीवुड के लिए एक दुखद खबर है .लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।. अधिकारियों के मुताबिक यह सुसाइड केस लग रहा है लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।
वीओ - कहा जा रहा है कि रॉबिन पिछले काफी समय से अवसाद ग्रसित थे और दारू की लत से काफी परेशान भी थे जिसकी वजह से हो सकता है उन्होंने इतना संगीन कदम उठा लिया हो।रॉबिन के जाने से केवले हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड भी काफी दुखी हैं। आम लोग भी इस बात से काफी सकते में हैं। बच्चों में बेहद लोकप्रिय रॉबिन की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
गौरतलब है कि रॉबिन ने जुंबाडी, वन नाइट इन म्यूजियम, 'गु मॉर्निग, वियतनाम', 'डेड पॉएट्स सोसायटी', 'जुमानजी', 'मिसेज डाउटफायर' और 'गुड विल हंटिंग' सहित असंख्य हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर से नवाजा गया। विलियम्स ने दो एमी अवार्डस, चार गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गील्ड अवार्ड्स और पांच ग्रैमी अवार्ड्स भी जीते।
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई नामी-गिरामी एक्टर इस तरह से अपने घर में मृत मिला हो। बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई नामचीन कलाकार हैं जो संदिग्ध हालत में अपने घर में मृत पाये गये।
stop
Majboorian kuch shayad unki be hai
majboorian hame be hain behadh,
Na kadam badne diye majboori ne unke,
Majboorion ne baandhi hai meri be sarhadh.
majboorian hame be hain behadh,
Na kadam badne diye majboori ne unke,
Majboorion ne baandhi hai meri be sarhadh.
voice of heart
Unko kehne ke ab bhala kya mayne
yaad karte hain bahut hum unko,
Awaz be bulane kee jis ne suni meri
magar palatke be na dekha mujko.
yaad karte hain bahut hum unko,
Awaz be bulane kee jis ne suni meri
magar palatke be na dekha mujko.
heart & hurt
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी माए की की तेनु मै दसां
अस्सी आपे ही पीडां लाइयां ने
साड़ी पल्ले हुन्न जुदाईयां ने
ओदी सूरत खिड़ी दोपहर जेहि
जद्द अखियाँ सामने आदि ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
पल्ले पाइयां पीड़ा ने
नित्त सानु तङफोना ई ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
इसेकरके
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
नी माए की की तेनु मै दसां
अस्सी आपे ही पीडां लाइयां ने
साड़ी पल्ले हुन्न जुदाईयां ने
ओदी सूरत खिड़ी दोपहर जेहि
जद्द अखियाँ सामने आदि ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
पल्ले पाइयां पीड़ा ने
नित्त सानु तङफोना ई ए
हुन्न दिल टुट्या जेहा
अखियाँ ने तां रौणा ही ए
इसेकरके
माए नई मेरा चित करदा
नी मै फ़क्क़र बन्न जावां
छड़ दुनिया दारी दे मोह नु
कबूतर बांग जा बनेरे ते बैह जावां
गुरुवार, 7 अगस्त 2014
sushama swaraj in forgien tour
आज से 11 अगस्त तक म्यांमार दौरे पर सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री का
पड़ोसी देशों का यह चैथा दौरा
पडोशी देशों से
रिश्ते मजबूत करने की नीति की तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज का विदेश मंत्रियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। जिसके चलते आज से 11 अगस्त तक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज म्यांमार
के दौरे पर है। जहाँ वे म्यांमार के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर
बात करने के अलावा आसियान और पूर्वी एशिया
के विदेश मंत्रीओ के साथ वार्ता करेंगी। केंद्र सरकार ने विदेशों से मेलजोल बढ़ाकर
कांग्रेस कड़ी मात भी दे रही है। अगर हम सत्ता के आने के बाद की वर्तमान केंद्र
सरकार की बात करे तो आज के विदेश मंत्री
के विदेशी दौरे से पहले भी विदेशी मंत्रियों का आवागमन भारत हुआ है। जससे
स्पष्ट रूप से जाहिर होता है की इससे भारत को काफी क्षेत्रो में लाभ पहुंचेगा।
चीन के विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात
वीओ1 - जीहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज से 11 अगस्त तक म्यांमार का दौरे पर जा रहीं हैं...
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सुषमा स्वराज का पड़ोसी देशों का यह चैथा
दौरा होगा। इसके पहले वह भूटान, नेपाल और
बांग्लादेश का दौरा कर चुकी हैं।चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की नई सरकार
के साथ पहले उच्चस्तरीय मुलाकात में नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा
स्वराज से भेंट की और व्यापार एवं निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने
के तरीकों पर चर्चा की।वांग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत के तौर पर
भारत की नई सरकार के साथ राजनीतिक संपर्क स्थापित करने यहां आए थे उनकी यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन
के साथ पूर्व परिचय के कारण द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाने की उम्मीद के बीच
हुई थी। वांग और सुषमा की वार्ता के दौरान उनके शिष्टमंडल भी साथ थे, जिनमें विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल
रहे। अपनी दो-दिवसीय यात्रा में वांग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की ।
वीओ 2 - बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुषमा
स्वराज से मिलीं
विदेशमंत्री
सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और विभिन्न
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।सुषमा स्वराज अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन
महमूद अली से चर्चा के बाद हसीना से मिलीं थी ।इस दौरे में किसी समझौते पर
हस्ताक्षर नहीं किया गया । इसे ‘सद्भावना यात्रा’
बताया गया था।
जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना था ।
वीओ३ - सुषमा स्वराज ने अपनी नेपाल यात्रा को बेहद
सफल बताया
सुषमा ने नेपाल संयुक्त आयोग की 23 साल बाद की थी बैठक की सह-अध्यक्षता
भारतीय विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन दिन की नेपाल यात्रा को बेहद सफल बतायाथा। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच
बिजली व्यापार समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने व 1950 की महत्वपूर्ण संधि की बदली परिस्थितियों के संदर्भ में
समीक्षा व उसमें समायोजन करने की सहमति बनी थी ।सुषमा ने नई दिल्ली के लिए रवाना
होने से पहले काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से
बातचीत में कहा, यह बेहद सफल
यात्रा रही थी । सुषमा ने 23 साल बाद हुई
भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की थी ।उनकी इस यात्रा का एक
मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अगस्त से दो दिन की नेपाल यात्रा की तैयारी भी था। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल में पहली नेपाल यात्रा करने वाला है।
दिवंगत प्रधानमंत्री आईके गुजराल 1997 में नेपाल यात्रा पर आए थे।
वीओ 4 - कैरी से मुलाकात
पर सुषमा
जासूसी का मुद्दा उठाया
ऐसी जासूसी स्वीकार्य नहीं है-सुषमा
विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ने कैरी से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने दौरे पर आए अमेरिकी विदेश
मंत्री जॉन केरी के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जासूसी किए जाने का
मुद्दा उठाया और इसे लेकर भारतीय जनमानस में गुस्से से अवगत कराया था ।सुषमा
ने केरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन
को संबोधित करने के दौरान कहा, "अमेरिका का यह कारनामा हमें पूरी तरह से नामंजूर है क्योंकि हम दोनों ही मित्र
राष्ट्र हैं।"
sushama swaraj in chaina
चीन के विदेश
मंत्री ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात
चीन के विदेश
मंत्री वांग यी ने भारत की नई सरकार के साथ पहले उच्चस्तरीय मुलाकात में नई दिल्ली
में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की और व्यापार एवं निवेश समेत
प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
वांग चीन के
राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत के तौर पर भारत की नई सरकार के साथ राजनीतिक
संपर्क स्थापित करने यहां आए थे उनकी
यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के साथ पूर्व परिचय के कारण द्विपक्षीय
संबंधों में मजबूती लाने की उम्मीद के बीच हो रही है।
वांग और सुषमा की
वार्ता के दौरान उनके शिष्टमंडल भी साथ थे, जिनमें विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। अपनी
दो-दिवसीय यात्रा में वांग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
से भी मुलाकात की । वांग भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और
द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर गहराई से विचार-विमर्श कीया।
चीन का नया
नेतृत्व ऐसे समय में भारत के साथ रिश्तों में सुधार चाहता है, जब वह पूर्वी चीन सागर में जापान के साथ और
दक्षिण चीन सागर में वियतनाम, फिलीपींस तथा
अन्य समुद्री पड़ोसी देशों के साथ समुद्री विवाद को लेकर गंभीर चुनौतियों का सामना
कर रहा है और जहां एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना का बड़ा दबाव बन रहा
है। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल में पहली नेपाल यात्रा करने वाला है।
दिवंगत प्रधानमंत्री आईके गुजराल 1997 में नेपाल यात्रा पर आए थे।
सुषमा की इस
यात्रा के दौरान भारत ने नेपाल से कहा कि भारत की नई सरकार दोनों देशों के
बहुआयामी आपसी संबंधों को नई गति को काफी इच्छुक है। दोनों देशों ने रक्षा,
सुरक्षा, व्यापार व पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग
बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों पक्षों ने 1950 की शांति व मित्रता की संधि की समीक्षा व उसमें समायोजन पर
भी सहमति जताई है, ताकि वह वर्तमान
वास्तविकताओं को परिलक्षित कर सके।
संयुक्त आयोग ने
विदेश सचिवों को इस बारे में आवश्यक सिफारिशें करने को कहा है। आयोग ने नेपाल-भारत
सीमा कार्यसमूह को जमीनी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को भी कहा है। यह फैसला
भारत नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुषमा व
नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने संयुक्त रूप से की। दोनों नेताओं ने
नेपाल की पनबिजली क्षमताओं का आपसी हितों के लिए दोहन करने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने
अधिकारियों से बिजली व्यापार करार (पीटीए) के मसौदे को जल्द से जल्द अंतिम रूप
देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना की
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों
को दिया है।
john kerry vs sushma swaraj
कैरी से मुलाकात
पर सुषमा
हमने जासूसी का
मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसी जासूसी स्वीकार्य नहीं है
विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज ने कैरी से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने दौरे पर आए अमेरिकी विदेश
मंत्री जॉन केरी के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जासूसी किए जाने का
मुद्दा उठाया और इसे लेकर भारतीय जनमानस में गुस्से से अवगत कराया। कुछ अमेरिकी
जासूसी एजेंसियों पर कथित रूप से भाजपा की जासूसी करने का आरोप है।
सुषमा ने केरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को
संबोधित करने के दौरान कहा, "अमेरिका का यह कारनामा
हमें पूरी तरह से नामंजूर है क्योंकि हम दोनों ही मित्र राष्ट्र हैं।"
केरी ने हालांकि
कहा कि वे इस मुद्दे पर मीडिया के साथ बातीचत नहीं कर सकते क्योंकि अमेरिका की
नीति के अनुसार गुप्तचरी के मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा,
"हम गुप्तचरी के मुद्दे पर
सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते। लेकिन हम आतंकवाद से मुकाबले को लेकर भारत
के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान का मूल्यांकन करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक
ओबामा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीयों की भावना का हम पूरी तरह से आदर करते
हैं और समझते हैं।"
g=H � y e X@�
��
mily:"Mangal","serif";
mso-ascii-font-family:Calibri;mso-ascii-theme-font:minor-latin;mso-hansi-font-family:
Calibri;mso-hansi-theme-font:minor-latin;mso-bidi-language:HI'>उनकी इस यात्रा
का एक मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अगस्त से दो दिन की नेपाल यात्रा की तैयारी भी था। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल में पहली नेपाल यात्रा करने वाला है।
दिवंगत प्रधानमंत्री आईके गुजराल 1997 में नेपाल यात्रा पर आए थे।
सुषमा की इस
यात्रा के दौरान भारत ने नेपाल से कहा कि भारत की नई सरकार दोनों देशों के
बहुआयामी आपसी संबंधों को नई गति को काफी इच्छुक है। दोनों देशों ने रक्षा,
सुरक्षा, व्यापार व पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग
बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों पक्षों ने 1950 की शांति व मित्रता की संधि की समीक्षा व उसमें समायोजन पर
भी सहमति जताई है, ताकि वह वर्तमान
वास्तविकताओं को परिलक्षित कर सके।
संयुक्त आयोग ने
विदेश सचिवों को इस बारे में आवश्यक सिफारिशें करने को कहा है। आयोग ने नेपाल-भारत
सीमा कार्यसमूह को जमीनी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को भी कहा है। यह फैसला
भारत नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुषमा व
नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने संयुक्त रूप से की। दोनों नेताओं ने
नेपाल की पनबिजली क्षमताओं का आपसी हितों के लिए दोहन करने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने
अधिकारियों से बिजली व्यापार करार (पीटीए) के मसौदे को जल्द से जल्द अंतिम रूप
देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना की
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों
को दिया है।
sushma swaraj in nepal
सुषमा स्वराज ने
अपनी नेपाल यात्रा को बेहद सफल बताया
भारतीय विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन दिन की नेपाल यात्रा को बेहद सफल बताया है। उनकी
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली व्यापार समझौते के मसौदे को अंतिम
रूप देने व 1950 की महत्वपूर्ण
संधि की बदली परिस्थितियों के संदर्भ में समीक्षा व उसमें समायोजन करने की सहमति
बनी।
सुषमा ने नई
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह बेहद सफल
यात्रा रही। इसकी उपलब्धियां मेरी उम्मीदों से अधिक रही हैं।
विदेश मंत्री ने
कहा कि दोनों पक्षों ने अड़चनों को दूर किया है और कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में
सहयोग बढ़ाने की सहमति दी है। सुषमा ने यहां राष्ट्रपति रामबरन यादव और
प्रधानमंत्री सुशील कोईराला सहित नेपाल के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की।
उन्होंने विपक्ष के नेता व यूनाइटेड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी के प्रमुख
प्रचंड से भी मुलाकात की।
सुषमा ने रविवार
सुबह उप प्रधानमंत्री बाम देव गौतम से भी मुलाकात की। वह सीपीएन-यूएमएल के
कार्यवाहक चेयरमैन भी हैं, जो सत्ताधारी
गठबंधन का हिस्सा है। सुषमा ने 23 साल बाद हुई
भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की।
उनकी इस यात्रा
का एक मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अगस्त से दो दिन की नेपाल यात्रा की तैयारी भी था। कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल में पहली नेपाल यात्रा करने वाला है।
दिवंगत प्रधानमंत्री आईके गुजराल 1997 में नेपाल यात्रा पर आए थे।
सुषमा की इस
यात्रा के दौरान भारत ने नेपाल से कहा कि भारत की नई सरकार दोनों देशों के
बहुआयामी आपसी संबंधों को नई गति को काफी इच्छुक है। दोनों देशों ने रक्षा,
सुरक्षा, व्यापार व पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग
बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों पक्षों ने 1950 की शांति व मित्रता की संधि की समीक्षा व उसमें समायोजन पर
भी सहमति जताई है, ताकि वह वर्तमान
वास्तविकताओं को परिलक्षित कर सके।
संयुक्त आयोग ने
विदेश सचिवों को इस बारे में आवश्यक सिफारिशें करने को कहा है। आयोग ने नेपाल-भारत
सीमा कार्यसमूह को जमीनी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को भी कहा है। यह फैसला
भारत नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुषमा व
नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने संयुक्त रूप से की। दोनों नेताओं ने
नेपाल की पनबिजली क्षमताओं का आपसी हितों के लिए दोहन करने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने
अधिकारियों से बिजली व्यापार करार (पीटीए) के मसौदे को जल्द से जल्द अंतिम रूप
देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना की
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों
को दिया है।
shekh hasina vs sushma swraj
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलीं सुषमा स्वराज
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।सुषमा स्वराज अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली से चर्चा के बाद हसीना से मिलीं।इस दौरे में किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया गया । इसे ‘सद्भावना यात्रा’ बताया गया जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना, जो पिछले कुछ वर्षों से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।सुषमा स्वराज अपने बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन महमूद अली से चर्चा के बाद हसीना से मिलीं।इस दौरे में किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया गया । इसे ‘सद्भावना यात्रा’ बताया गया जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना, जो पिछले कुछ वर्षों से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)