दलाई लामा और मदर
टेरेसा की श्रेणी में शामिल हुए केजरीवाल
आक्सफोर्ड
यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित
ऐंकर _ दिल्ली विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर
रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की
डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित किया है। आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की
खासमखास हस्तियों को अपने यहां बोलने के लिए आमंत्रित करती है।
वीओ - दिल्ली
विधानसभा चुनाव कराने के लिए आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद
केजरीवाल को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन की डिबेट सोसायटी ने अपने यहां आमंत्रित
किया है।उसकी तरफ से जीवन के हर क्षेत्र के शिखर लोगों को अपनी बात कहने के लिए
बुलाया जाता है। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे छात्रों और अध्यापकों के बीच उस
विषय पर विस्तार से बोलें जिस विषय पर यह काम कर रहे हैं। वक्ता के अपनी बात को
रखने के बाद उससे सवाल -जवाब का दौर भी चलता है। माना जा रहा है कि केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियन के निमंत्रण पर
लंदन जाने का कार्यक्रम बना पाएंगे।
आक्सफोर्ड यूनियन
के निमंत्रण पर ब्रिटेन के तमाम प्रधानमंत्रियों के अलावा दलाई लामा,मदर टेरेसा, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन,जॉन निक्सन समेत दुनिया की अपने-अपने क्षेत्रों की चोटी की
हस्तियां पहुंची हैं। साफ है कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेट सोसायटी से किसी
को बोलने के लिए निमंत्रण मिलना बेहद गर्व की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें