डेरा
सच्चा सौदा की राजरानी- अब बदली बदली सी नजर आ रही है. राम रहीम की एंजल का रंग –ढंग
बदला सा नजर आ रहा है, बलात्कारी बाबा राम रहीम को अपनी जान से प्यारी जान की
चिंता तो बहुत हो रही होगी. क्योंकि अब उसका रंग-ढंग बदला बदला सा नजर आ रहा है.
डेरा सच्चा सौदा की राजरानी अब हर वक्त खाकी वर्दी वालों से घिरी हुई है. जो कभी
पानी पीने के लिए कदम नहीं बढ़ती थी. उसके एक इशारे पर पेयजल का प्रबंध खास
तौर-तरीके से किया जाता था. आज उसको पानी के लिए भी गुजारिश करनी पड़ती है.
राम
रहीम की राजदुलारी हनीप्रीत पिछले काफी दिनों से अंबाला जेल में बंधक है. जहां वो
अपने डेरे में बिताए दिनों को य़ाद कर रही है. डेरे में मखमल के बिस्तर पर सोने
वाली हनीप्रीत अब कालकोठरी में जिंदगी बिताने को मजबूर है. कभी जो मनमर्जी से
जिंदगी जिया करती थी . जिसका अपना एक कानून था. आज उस हनीप्रीत को कानून के
मुताबिक जिंदगी जीनी पड़ रही है. शुरुआती दिनों में रहीम की राजदुलारी को मुश्किल
तो हुआ होगा.लेकिन अब उसको आदत हो गई है. जेल के बाहर जाने का एक मौका ही तलाशती
है,.ताकि खुले आसमान को निहार सके लेकिन वो भी उसके लिए मुनकिन नहीं रहा है.
खाकी
वर्दी वालों के बीच हनीप्रीत को बार-बार जेल का सफर करना लगातार अच्छा नहीं लगता
होगा. क्योंकि इसको आदत थी हुक्म देने की. जो लगता है कि अब इन खाकी वालों के बीच
इसकी छुट गई है. हनीप्रीत के सामने कोई सिर उठाने की कोशिश नहीं करता था. आज वहीं
हनीप्रीत जब भी अदालत लाई जाती है तो सिर झुकाए.चुप्पी साधे – दुनिया से मुंह
छुपाए आती है, और ऐसे ही चली जाती है. और साथ अपने ले जाती है वो कई सवाली ख्याल
जिन्हे वो सोच तो सकती है. लेकिन किसी से बोल नहीं सकती. और शायद इसी सोच ने हनीप्रीत को कमजोर सा कर दिया है. हनीप्रीत
को जब भी पेशी के लिए लाया जाता है तो उसके लिबाज से अंदाजा ही लगाया जा सकता है
कि हनीप्रीत को अब उसके ही कपड़े ढीले होने लगे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें