शनिवार, 10 मार्च 2018

पुरानी यादों के सहारे राम रहीम के बिना हनीप्रीत !


राम रहीम की स्पेशल बेबी अब अंबाला पुरानी यादों के सहारे दिन-रात काट रही है. जब उसको कोर्ट लाया जाता है,., तब उसको अपने किए पर शायद पछतावा भी होता होगा. और शायद जेल से बाहर जाने की कहीं न कहीं उसे कोई किरण भी नजर आती होगी. चढ़ते सूरज के साथ उम्मीद की किरण के सहारे उसका भरोसा बढ़ता भी होगा, लेकिन जैसी ही सूरज ढलता होगा, उसको विश्वास टूटता सा नजर आता होगा.

रात को फिर चांद की रोशनी को देखते हुए पूरानी यादों के सहारे नींद की झपकी लेती होगी, और अगली सुबह फिर एक उम्मीद के सहारे जेल में काम करते हुए फिर ख्यालों में खोई रहती है. सूत्रों की माने तो जब भी हनीप्रीत को जब भी कोई आवाज जेल के भीतर देता है. कई बार ख्यालों में ढूबे होने के कारण उसको करीब से जाने पर ही हिला के पुकारा जाता है.

जेल से बाहर बाबा के साथ बिताए वक्त में राम रहीम के साथ जिस हनीप्रीत की तस्वीरें जो आप देख रहे हैं, वो हनीप्रीत अब हकीकत में भी दिखाई नहीं पड़ती है. ख्यालों में खोए रहना और बार-बार सोच में डूबे रहना शायद हनीप्रीत की कमजोरी की एक वजह यह भी है.  क्योंकि जेल में होते हुए भी उसका दिमाग कहीं और रहता है. सूत्रों का यह भी कहना है कि कई बार एक जगह पर हनीप्रीत घंटों बैठी रहती है. और न जाने क्या-क्या किन लम्हों के बारे में सोचती रहती है.

शायद उसे डेरे के वो सब लम्हें याद आते होंगे जो वो भुलाए नहीं कभी भुलना चाहती. वो रंगीन और हसीन लम्हें जो डेरे की राजरानी के तौर पर उसने डेरे में बिताए है, अब उसकी जिंदगी के इतिहास के पन्नों के तौर पर देखती होगी. शायद वो उसके कभी कभी एक हसीन ख्वाब समझने की भी बात करती हो अपने ही मन से-

बलात्कारी राम रहीम की एंजल हनीप्रीत दिन ब दिन कमजोर हो रही है. शायद राम रहीम को भी हनीप्रीत की फिक्र रोहतक की सुनारिया जेल में होती होगी. लेकिन हाल -ए -दिल का जिक्र किसी से करे भी तो क्या करे. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि राम रहीम का भी जेल के भीतर स्वास्थय कुछ ठीक नहीं है और कभी-कभी हनीप्रीत से मिलने की बात भी करता है. जाहिर सी बात है कि राम रहीम और हनीप्रीत पिछले कई महीनों से एक दूसरे से दूर हैं, और कभी –कभी दोनों का ही एक दूसरे का हाल जानने का मन करता है. और शायद यही वजह है कि दोनों ही मानसिक और शारीरिरिक परिशानियों के साथ गुजर रहे हैं. और जो तस्वीरें आपने हनीप्रीत की देखी वो भी उसको दिन ब दिन आ रही कमजोरी को ब्यान करती है. जिस्से साफ जाहिर है कि बलात्कारी बाबा राम रहीम की एंजल कमजोर हो गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: