शनिवार, 10 मार्च 2018

राम रहीम और हनीप्रीत में दूरी ... इतनी क्यों!


बाबा और उसकी बेबी का रिश्ता बेमिसाल है. उनका हर काम कमाल है. दोनों साथ -साथ हर काम किया करते थे. यहां तक की दोनों के शौक भी एक जैसे थे. लेकिन दोनों ही एक-दूसरे से दूर हैं. हाल-ए-दिल भी शायद किसी को ब्यां नहीं कर सकते . वर्तमान में बाबा की एंजल की कमजोरी का कारण शायद यही है.


हनीप्रीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है. जो अपने मुंह बोले पापा के साथ हर वक्त रहती थी. या यूं कहें बलात्कारी राम रहीम अपनी दत्तक पुत्री हनीप्रीत के साथ साए की तरह रहता था.


लेकिन वक्त और हालात ने इस साथ में अब दूरियां डाल दी हैं. राम रहीम और हनीप्रीत एक दूसरे के  वियोग में है दोनों साए की तरह साथ रहने वालों में अब कानून की दूरियां हैं,  एक अंबाला जेल में बंद है और दूसरा रोहतक की सुनारिया जेल में.


बाबा और उसकी बेबी का रिश्ता बेमिसाल है और उनका हर काम कमाल है. दोनों साथ साथ हर काम किया करते थे. यहां तक की दोनों के शौक भी एक जैसे थे. बाबा की बेबी का एक बयान यह भी था कि पापा जी साथ होते हैं तो उसे किसी बात का डर नहीं लगता. और वर्तमान में बाबा की एंजल की कमजोरी का कारण शायद यही है कि उसे अकेले रहने में डर लगता है. जिस डर के कारण वो कमजोर हो रही है, दुनिया को अपनी उंगलियों को नचाने वाले बाबा और बेबी में आज दूरियां है, दोनों को शायद एक दूसरे की याद भी आती होगी. दोनों का एक- दूसरे के साथ बैठ कर बात करने का मन भी करता होगा. लेकिन हालात इस बात की उनको इज्जाजत नहीं देते.

कोई टिप्पणी नहीं: