आँखों में कटती है रात
कटने दो
आधी रह जाएगी
बात नहीं तो
लम्हों से हार जायेंगे शब्द
और फिर एक चुप से
शुरू होगा दिन
आज तो मन से बादल
छंटने दो
आँखों में कटती है रात
कटने दो
कटने दो
आधी रह जाएगी
बात नहीं तो
लम्हों से हार जायेंगे शब्द
और फिर एक चुप से
शुरू होगा दिन
आज तो मन से बादल
छंटने दो
आँखों में कटती है रात
कटने दो
हर बार नहीं
इतनी हिम्मत जुटती है
हर बार नहीं
कल की चिंता जाती
हर बार न आँखों में
हैं स्याही बनते आंसू
हर बार नहीं दिल बनता
दिल की पाती
बँट जाता है गर
दुःख तो बँटने दो
आँखों में कटती है रात
कटने दो
इतनी हिम्मत जुटती है
हर बार नहीं
कल की चिंता जाती
हर बार न आँखों में
हैं स्याही बनते आंसू
हर बार नहीं दिल बनता
दिल की पाती
बँट जाता है गर
दुःख तो बँटने दो
आँखों में कटती है रात
कटने दो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें