मंगलवार, 22 जुलाई 2014

बूंद

बूंदों के साथ
बह रहा है
अमृत आकाश से
उसे अंतर में
उतार ले
मिटा दे द्वेष की गर्मी
बाहर जा
फुहार ले
मेघ ले के आये
सन्देश प्रेम का
पर्दा कोई हटा
तू भी उसे
पुकार ले

कोई टिप्पणी नहीं: