सबसे पहले आप सभी को a very happy new year…नए साल के साथ साथ डबल सेलेब्रेशन का मौका है क्योकि आज बॉलीवुड की one of the most talented actress विद्या बालन का हैप्पी वाला बर्थडे है...विद्या का जन्म 1 जनवरी 1978 को केरेला के पल्कर डिसेकरिट में हुआ..बचपन से ही विद्या शबाना और माधुरी की बहुत बड़ी फैन रही जिसके बाद एक्टिंग के कीड़े ने विद्या को दिलवाया इनका पहला टीवी सीरीयल हम पांच..,,लेकिन शायद उस वक्त किसी को भी नही पता था कि ये चेहरा एक दिन बॉलीवुड में टॉप हीरोइन की लिस्ट में शुमार हो जाएगा..
विद्या बालन... बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई है..... बॉलीवुड की मशहुर अदाकारा विद्या बालन अपने बेहतरीन अभिनय और अदायगी के लिए जानी जातीं हैं... विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1978 को केरला में हुआ था... उनके पिता का नाम पी. आर बालन हैं जोकि डीजी केबल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट हैं...उनकी माँ का नाम सरस्वती बालन है, विद्या की एक बहन भी है प्रिया बालन....विद्या का पूरा बचपन मुंबई में ही बीता है... उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के एंथोनी गर्ल्स स्कूल, चेम्बूर से की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की थी...विद्या बालन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फ़िल्म चक्रम से की थी....बॉलीवुड की बात करें तो विद्या बालन ने हिन्दी फिल्मों में अपना करियर फ़िल्म परिणीता से स्टार्ट किया था...जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ उभरती अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया...... उन्हें इस फिल्म के शाइनिंग स्टार बॉलीवुड के पुरुस्कार से सामनित भी किया गया...।
वो कहते है ना कि पूत के पावं पालने में ही दिखने शुरु हो जाते है..ऐसा ही कुछ विद्या के साथ भी था..मैडम ने 16 साल में ही टीवी की दुनिया में कदम रखा लेकिन फैमीली चाहती थी कि विद्या पहले पढ़ाई पूरी करे और उसके बाद अपने सपनो को उड़ान दे..मासर्ट की डिगरी करने के बाद विद्या ने साउथ की फिल्म साइन की लेकिन फिल्न बडे पर्दे पर लगने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई..क्योकि उस दौरान विद्या के नाम के साथ एक शब्द जुड गया था –जिनक्स यानी की मनहूस
परीणीता फिल्म से पहले विद्या का करियर बुरे दौर से गुजर रहा था,,, एक के बाद एक करके विद्या के हाथ से 13 फिल्में निकल गई थी...और वो वक्त बालन कभी भूल नही सकती पर वो कहते है ना कि सब कुछ परमानेटं नही होता...एक बार फिर से विद्या की किस्मत चमकी और मैडम के घर के बाहर बडे बडे डायरेक्टरस की लाइन लग गई...विद्या बालन के फिल्मी करियर में शुरुआती सफल फिल्म की बात की जाए तो व्यवसायिक फ़िल्म थी राजकुमार हिरानी की लगे रहो मुन्नाभाई.. जो 2006 में आई थी...ये फिल्म बहुत बडी हिट साबित हुई थी.... विद्या बालन ने परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई, पा, डर्टी पिक्चर, डेढ़ इश्किया, भूल भुलैया, कहानी, नो वन किल्ल्ड जेसिका, हमारी अधूरी कहानी जैसी बहतरीन फिल्में की है जिन फिल्मों को करने के बाद विद्या का नाम नामी सितारों में आ गया....
पल पल पल पल हर पल हर पल
विद्या एक ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी हर फिल्म के साथ experiment करती है..परीणीता में सिम्पल लडकी का कैरेक्ट पले करने के बाद विद्या ने 2007 में साइकोलॉजी थ्रिलर और हॉरर फिल्म भूलभुलैया से फिलमी करीकिटस के साथ साथ फैन्स का भी दिल जीत लिया था..ये फिल्म साउथ की फिल्म का रीमेक थी जिसने विद्या की एक्टिंग स्किलस को एक different ही लेवल पर पेश किया..
2007 में आई विद्या बालन की सुपर डुपर हिट फिल्म भूलभुलैया ने लोगो के होश उड़ा दिए... जिसमें विद्या बालन ने अपने अभिनेय को लेकर लोगो से खूब तारीफे बटोरी..... तभी तो इस फिल्म को आज भी विद्या बालन के अभिनेय के कारण याद किया जाता है... इस फिल्म की कहानी भी एक दम अलग थी ये उन हास्य फिल्मों की तरह नहीं थी, जिनमें दिमाग का इस्तेमाल ही न करना पडे .....‘भूलभुलैया’ देखते समय लोगो को काफी दिमाग लगाना पड़ा.. यह एक साइकोलॉजी थ्रिलर और हॉरर फिल्म थी जिसने लोगो को बहुत डराया , जिसमें हास्य भी था....इस फिल्म में कॉमेडी भी कूट कूट कर भरी हुई थी.... जिसने लोगो को पेट पकड़ पकड़ कर खूब हसाया.. यह एक अनोखी फिल्म थी और प्रियदर्शन ने इसे बहुत उम्दा तरीके से बनाया था...
एक्टिंग का लोहा तो विद्या ने अपनी पहली ही फिल्म से मनवा लिया था लेकिन अभी कुछ और करना बाकी था..कुछ बड़ा, कुछ बहुत बड़ा तो सदियों तक विद्या का नाम सिनेमा के सुनहरे पन्नों मे लिख दे और ये मुकाम हासिल किया विद्या ने सिल्क समिथा बनके...क्योंकि ,सिनेमा चलता है सिर्फ तीन चीजो से entertainment, entertainment, aur entertainment..
भूलभुलैया’ के बाद विद्या बालन की एक और हिट फिल्म आई जिसमें विद्या बालन के अभिनेय ने लोगो को अपना दिवाना बना दिया...'डर्टी पिक्चर'...जी हां यही वो फिल्म है जिससे विद्या बालन के अभिनेय औऱ अदा ने लोगो को इस कदर अपना दिवाना बना दिया कि लोगो की ज़ुबां पर सिर्फ और सिर्फ विद्या बालन का ही नाम था..
2011 में आई विद्या बालन की सुपर डुपर हिट फिल्म डर्टी पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया....जिसके गाने और डायलॉग्स ने धूम मचा दी....यहां तक की इस फिल्म में पहनी हुई हर एक ड्रेस इतनी फेमस हुई की गाने.. डायलॉग्स के साथ साथ ड्रेसिस तक के लिए अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया.... 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने बहुत ही ज्यादा बोल्ड सीन्स दिए है जो फेमस होने के साथ साथ काफी चर्चा में रहे... ‘
‘एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट
लाइफ में जब तक रिस्क नही लेते तब तक आगे नही बढ़ सकते...विद्या ने भी डरटी पिक्चर के साथ एक बड़ा रिस्क लिया था..हालाकी फिल्म की टीम इस बात से इंकार करती है कि ये फिल्म सिलक सिमथा की जिनदगी पर बेस्ड नही है पर सभी जानते है कि विद्या ने इसमें सैक्स सिमबल सिमथा का किरदार निभाया था..इस फिल्म को करने से पहले विद्या ने अपने माता-पिता को बताया भी ता कि फिलम में काफी स्किन शो होगा लेकिन जब परिवार का साथ हो और काबीलीयत तो फिर बाकी जो भी बोले-who cares..
एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट ये डायलॉग तो लोगो की जूबां पर ऐसे रट गया जैसे उनका नाम हो....जिसे लोग अपने नीजी जीवन में भी खूब इस्तेमाल करने लगे..... 'डर्टी पिक्चर' एक रियल लाइफ पर बेस्ड है....और इस तरह की विद्या बालन ने काफी फिल्म की है.. आपको बता दे कि 'डर्टी पिक्चर' से जुड़े सीन्स और गाने मोबाइल पर सबसे अधिक देखे गए है...वूक्लिप नाम की एक मोबाइल वीडियो कंपनी ने सर्वेक्षण किया था जिसके मुताबिक 'डर्टी पिक्चर' के गानों और सीन्स को 13,24,000 बार देखा गया... विद्या का फ़िल्मी सफर बेहद सफल रहा है उन्हें एक राष्ट्रीय पुरूस्कार और 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कॉमेडी कर ली, सेक्स सिंबल बनकर विद्या ने अपना उ लाला लाला साईड दिखाकर फिल्मफेयर ले लिया लेकिन इसके बाद विद्या ने बी-टाउन के मोस्ट conventional डायरेक्टर विशाल भारदवाज की फिल्म इशकिया की...काजल से लबरेज आंखें,नसीरुद्दी शाह जैसे मंझे हुए दिग्गज के साथ स्कीन शेयर करने के बावजूद भी विदया की ऐक्टिंग को लोगो ने गौर तो किया ही साथ ही खूब पसंद भी किया..
‘इश्किया’ देखते समय ‘ओंकारा’ की याद आना स्वाभाविक है। ‘ओंकारा’ की ही तरह इस फिल्म के किरदार के मन में क्या चल रहा है जानना कठिन होता है लेकिन विदया की ऐक्टिंग स्करीन पर कमाल कर गई थी... विद्या बालन ने एक बार फिर अपना रंग जमाया। उनके चरित्र में कई शेड्स थे जिसे बालन ने बखूबी जिया है
नसीरुद्न शाह के साथ काम करना अपने आप में एक बड़ी बात है..अऱशद की कामिक टाइमिंग ने जहां फिलम को बांधे रखा तो वही विदया की नजाकत ने भी खालूजान के साथ साथ दर्थकों पर जादू कर दिया..
चाहे डायरेक्टर हो या फिर बडे सितारे, अब विद्या हर किसी के साथ फिल्म कर रही थी और हर कोई विद्या को फिल्म में लेना भी चाहता था..इस बार बारी थी विद्या की 70 एम एम के पर्दे पर मां बनने की और वो भी बिग-बी के मां की...जी हां विद्या ने विद्या ही बनकर अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया...पा की कहानी पूरी बेस्ड थी मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर लेकिन दिग्गों के बीच में खुद को निखार के सबके सामने रखने की कला विदया बाखूबी जानती है..
विद्या बालन ने फिल्म पा में विद्या नाम का किरदार निभाया है जो जहां किरदार के वक्त उन्होंने दो रोल बखूवी अदा किए और वो भी एक साथ एक औरो की मां और दूसरा डॉक्टरर का. ‘पा’ के प्रति लोगों के मन में कुछ धारणाएँ हैं। ये रोने-धोने वाली फिल्म होगी। बीमारी के ऊपर वृत्तचित्रनुमा फिल्म होगी या लाचार बीमार के प्रति हमदर्दी जताने वाली फिल्म होगी, लेकिन ‘पा’ में ऐसा कुछ नहीं है। बेशक, ‘पा’ का मुख्य किरदार ऑरो (अमिताभ बच्चन) प्रोजेरिया नामक बीमारी से पीडि़त है, जिसमें व्यक्ति अपनी उम्र से कही ज्यादा का दिखाई देता है, लेकिन उसकी कहानी को हँसते-हँसाते पेश किया गया है।
विद्या की professional life जितनी हैप्निंग थी तो वही पर्सनल लाइफ भी मैडम की लाइफ काफी interesting है..विद्या का नाम बी टाउन के कई सेलेब्स के साथ जुड़ा लेकिन 2008 में आई फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ की शूटिंग के दौरान विद्या और शाहिद के अफेयर की खबरों ने तूल पकडा था.. करीना से ब्रेकअप होने के बाद शाहिद उस समय सिंगल थे और ऐसे में उन्हें विद्या बालन का साथ मिला लेकिन ये प्यार ज्यादा देर तक नही टिका और मैडम को सिद्धार्थ के रुप में मिला उनका हमसफर
विद्या बालन ने सिद्धार्थ संग रचाई शादी
बोल्ड, विद्या बालन के रियल लाईफ की बात करें तो उन्होनें यूटीवी के सी.इ.ओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से 14 दिसंबर 2012 को शादी की थी ... उनकी प्रेम कहानी बहुत विनम्र रही है, जहां एक लड़की जो शादी के बाद अपनी पहचान खोने के बारे में आशंकित थी, उसे कोई ऐसा व्यक्ति मिल गया, जो उसके सभी फायबर को समझता है...आपको बता दे कि दो तलाक के बाद सिद्धार्थ ने विद्या से तीसरी शादी की थी ...बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड की नामी हस्ती में से एक हैं... हालांकि, उनकी दूसरी पहचान एक्ट्रेस विद्या बालन के पति के तौर पर भी है...
हर मुश्किल से खुद को बाहर निकालकर एक मुस्कुराहट के साथ फिर से संभलना विद्या बालन बाखूबी जानती है..और इनकी यही अदा इन्हे सबसे अलग बनाती है...