साँस ए शरीर सभी का खाक होता है
हर गुँज़ते लफ्ज़ का स्वास होता है ।
.
कहानी तो वक्त बना ही देता …जो
कुछ खट्टी मीठी यादें.. सजा
देता है .
हर पहर एक धुन आएगी
एक नया राग सुनाएगी ..
मदमस्त.. हो जाएगी ज़िंदगी
जब नगमो की माला में भर जाएगी ..
ऐसे ही नगमों की कहानी
मेरी रूह .ए .जुबानी
नग्मे,,,,,, एक अनसुनी कहानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें