मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

rti

सरकारी दफ्तरों के चक्कर से व् रिश्वत से मुक्ति दिलाएगा पंजाब सेवा अधिकार   

 भारत के हर एक नागरिक का मौलिक अधिकार  है सुचना का अधिकार। अभी भी बहुत  से ऐसे लोग है जिन्हे इस कानून के बारे में   पूरी जानकारी हासिल नहीं है  इस कानून की  मदद से कोई भी व्यक्ति  किसी भी विभाग में उसके   काम के ना होने की जानकारी महज 10 रूपए में सूचना  का अधिकार कानून के तहत मांग सकता है सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम भारत में भर्ष्टाचार कम करने व् सरकारी कामो में पारदर्शता  लाने के लिए लाया गया है पंजाब सरकार ने  पंजाब सेवा  अधिकार एक्ट 2 011 को  लोग के कामो को बिना किसी रूकावट व् बिना रिश्वत के  लोगो को उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है  अपनी इस सेवा  को  पहले से बेहतर बनाने   के लिए पंजाब सरकार ने  नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर  के द्वारा   एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है जो 15 फरवरी से लोगो के सामने होगा इस सॉफ्टवेयर पर काम करने की जानकारी के लिए एक्ट से जुड़े अधिकारियो को  दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया चंडीगढ़ में महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में प्रेस वार्ता के दोरान डॉ दलबीर सिंह वेरका ने बताया कि इस एक्ट के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कमिशनर  व् समूह कमिशनरों  की तरफ से राज्य के सभी जिलो के दौरे  कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस एक्ट को प्रभावशाली बनाने के लिए जिले से आये सभी विभागो के मुखियों को  सॉफ्टवेयरकी ट्रैनिंग दी जा रही है  इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सॉफ्टवेयर की  मदद से  घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत की कार्यवाई के बारे में जान सकता  है  अधिकारी कि काम करने  का  समय भी निश्चित कर दिया गया है अगर कोई अधिकार समय रहते काम नहीं करता तो उसे 250 रुपये एक दिन के हिसाब से जुर्माना व् 500 से 5000 तक का दंड देने का प्रावधान किया गया है इस सॉफ्टवेयर को सबसे पहले पायलट जिले मोहाली में लगाया जायेगा फिर बाद में पंजाब के सभी जिलो व् शहरो में इस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल किया जायेगा 15 फरवरी को   इस वेब साईट को  लॉन्च कर  दिया जायेगा  जिस से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत की  स्थिति वेबसाइट के जरिये चेक  कर सकता है  सरकार ने सुचना के अधिकार अधिनियम के तहत इस   वर्ष   अपनी 149 सेवायो में 7 सेवाए और शामिल कर दी  है जिसमे कृषि ,स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा बिजली विभाग ,पेंशन,आदि शामिल  है   इस वेबसाइटwww.prscpunjab.gov.in    के जरिये लोग अपनी शिकायतो के काम के बारे में जान सकेंगे 

कोई टिप्पणी नहीं: