गर्लफ्रेंड ही होती है लवर , बॉयफ्रेंड हमारा प्रेमी?
जब मैंने खुद इस विषय
में प्यार करने वाले युवाओं से बातचीत की और उनकी दिल की गहराइयों को समझा तो कुछेक
का यही कहना वस हो गया तो कैसे हुआ ये नहीं पता हाँ भविष्य में क्या होगा ये कुछ तय
नहीं हाँ जो चल रहा है जैसे चल रहा है सही है - लेकिन इस दौरान मुझे एक और बात ज्ञात
हुई कि गर्लफ्रेंड और लवर दोनों को समाज में एक ही रूप में देखा जाता है।आज अगर लड़का
और लड़की एक अच्छे दोस्त है तो उसे दोस्त नहीं प्रेमी जोड़ा पुकारा जाता है। इतना ही
नहीं कुछ एक ऐसे भी है जो दोस्त भी नहीं लेकिन दोस्त से बढ़कर लेकिन प्रेमी भी नहीं .. कुछेक
ने जब उदाहरण सुने तब चकित हो गया - युवाओं का यही मनना है कि श्रीकृष्ण जी की राधा जी प्रेमिका है और उनकी
पत्नी भी है - लेकिन ताजुब हुआ कि किसी को
ये नहीं पता की राधा जी सिर्फ भगवन श्रीकृष्ण जी की सखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें