देश
डीजिटल हो रहा है और जो जानते नहीं डीजिटलाइजेशन वो रो रहा है. सत्य है
इसके लिए आपको गांव जाने की जरुरत नहीं, शहर में ही हमारी तरह पढ़े-लिखे
अनपढ़ मिल जाएंगे. क्योंकि जिसे आज के दौर में डीजिटलाजेशन का ज्ञान नहीं
होगा उसे आप मोदी भक्त तो कहेंगे नहीं. अनपढ़ ही कहेंगे. वो इसलिए की
वर्तमान में State Bank of India
की हिमाचल प्रदेश की शाखा पर गया तो अटपटा सा लगा. लेकिन बाद में सोचा
शायद कोई प्रोबल्म हो सकती है, मन में ख्याल बना लिया इग्नोर किया क्योंकि
हाथ में चैक था. चलो चैक तो लग गया. अब बाहर एटीएम से पैसे निकलवाने आया
तब ज्ञान पड़ा की भई ये सब मोदी माया है , जो अब तक समझ नहीं आया है.
जी #PM Narendra Modi जी अब यही हाल है हमारे डीजिटल इंडिया का जिसमें Arun Jaitley जी की उम्र का वर्ग बैंक में जाकर धक्के खाने को मजबूर है. State Bank of India की शाखा में अब #ATM से पैसे जमा किए जाते हैं. पहले एक फोर्म किसी से भी भरवा लो पैसे जमा हो जाते थे. लेकिन अब एटीएम से ही जमा होते हैं. मतलब साफ है कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुनेगा. न ही अपनी सीट छोडकर आपके अकाउंट में पैसे जमा करवाने एटीएम की तरफ जाएगा. पंजाब आकर फिर पैसे जमा करवाने की समस्या उनके साथ थी जिन्हें एटीएम पर उंगली टच करते हुए भी दिल में घबराहट होती है.
और किसी अंकल या आंटी जी को अपने बेटा-बेटी के अकांउट में पैसे भिजवाने है जो बाहर किसी शहर या राज्य में पढ़ते हैं तब उन्हें फिर से किसी के तरले करने पड़ेगे जनाब-- उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर दो. दोनों ही स्थिति में पहले बैंक अधिकारियों से सूनो और फिर किसी नौजवान को पकड़कर उससे पैसे जमा करवाने के लिए दर्खास्त करे,,, ये है हमारा डीजिटल इंडिया... सच में देश बदल रहा है जहां जनता को पैसे जमा करवाने के लिए भी किसी न किसी मिन्नते करनी पड़ रही है. और रोज बैंक में आने वाले 90 फीसदी लोगों के साथ यही समस्या पेश आ रही है.
अभी कहां साहब - अभी तो बात शुरु हुई है. अब कब कहां किसी एटीएम से किसने कितना कैसे गुल किया सिर्फ खबरे ही आया करेंगी. और बैंक कर्मियों के सिर पर फिर असली समस्या नाचेगी जब एटीएम में ट्रांजेक्शन किसने कहां कब किस वक्त की थी. उसकी सीसीटीवी फूटेज निकाल -निकालकर जब देनी पड़ेगी. इसलिए सरकार फैंसला और नियम वही बनाइए जो सर्वहित में हो. जनता अभी डीजिटलाइजेशन में इतनी जागरुक नहीं है. क्यों उसकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. दिहाड़ी लगाने वाले इंसान के पास आपकी इस तकनीकी को समझने का वक्त नहीं. और न ही उसके पास कोई ऐसा लोकर है की महीने की हजार रुपए की बजत को रख सके. देश में 10 रुपए जेब में हैं या नहीं बिना पूछे तो सिर कत्ल हो रहे हैं. अब ये मेहनतकश हाथ किस-किस की मिन्नतें करते फिरें जरा आप ही बता दीजिए. जो नियम आप और आपके अधिकारी बनाते हैं - कभी धरा पर नंगे पांव उन्होंने पोजिशन होने पर रखा नहीं होगें. अब उन्हें क्या पता आम जन कितने रुपए किलो वाला आटा और टमाटर खरीद रहे हैं,
साफ शब्दों में- हमारा देश शहर और गांव दोनों कैसे हैं कभी सफर कीजिए हकीकत से बाकिफ हो जाएंगे. क्योंकि किसी नेता का जब दौरा उस क्षेत्र में होगा तब सड़के भी साफ और व्यवस्था भी खास, जिस रास्ते से नेता गुजरता है. लेकिन हकीकत कुछ और होती है. कभी वक्त मिला तो देखिएगा की जो हम कह रहे हैं समझ तो हमारे कहने पर किसी को आता नहीं. जब तक अपने साथ ये समस्या पेश न आए.
देश बदल रहा है सच में
Twitter
RBI आजकल State Bank of India में पैसे जमा करवाने मुश्किल है.पहले किसी से भी फार्मभरके राशि जमा की जा सकती थी, अब दूसरे के अकाउंट में डालने है तब भी मना किया जाता है. #ATM से होंगे. जिन लोगों को #ATM चलाने नहीं आता उनका क्या होगा. नीति वो बनाए जो सर्वहित में हो. हकीकत क्या है देखिए - Arun Jaitley जी जनता अपना पैसा ही जमा करवाने के लिए हाथ जोड़ रही हैं.खास कर ग्रामीण इलाकों में उनको जिनके बच्चे बाहर पढ़ते हैं या किसी को पेमेंट करनी है.ऐसे में जब किसी को बोल के #ATM से पैसे ट्रांसफर करवाते हैं तब क्या मामले सामने आ सकते है जिसका State Bank of India अंदाजा नहीं शायद .
जी #PM Narendra Modi जी अब यही हाल है हमारे डीजिटल इंडिया का जिसमें Arun Jaitley जी की उम्र का वर्ग बैंक में जाकर धक्के खाने को मजबूर है. State Bank of India की शाखा में अब #ATM से पैसे जमा किए जाते हैं. पहले एक फोर्म किसी से भी भरवा लो पैसे जमा हो जाते थे. लेकिन अब एटीएम से ही जमा होते हैं. मतलब साफ है कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुनेगा. न ही अपनी सीट छोडकर आपके अकाउंट में पैसे जमा करवाने एटीएम की तरफ जाएगा. पंजाब आकर फिर पैसे जमा करवाने की समस्या उनके साथ थी जिन्हें एटीएम पर उंगली टच करते हुए भी दिल में घबराहट होती है.
और किसी अंकल या आंटी जी को अपने बेटा-बेटी के अकांउट में पैसे भिजवाने है जो बाहर किसी शहर या राज्य में पढ़ते हैं तब उन्हें फिर से किसी के तरले करने पड़ेगे जनाब-- उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर दो. दोनों ही स्थिति में पहले बैंक अधिकारियों से सूनो और फिर किसी नौजवान को पकड़कर उससे पैसे जमा करवाने के लिए दर्खास्त करे,,, ये है हमारा डीजिटल इंडिया... सच में देश बदल रहा है जहां जनता को पैसे जमा करवाने के लिए भी किसी न किसी मिन्नते करनी पड़ रही है. और रोज बैंक में आने वाले 90 फीसदी लोगों के साथ यही समस्या पेश आ रही है.
अभी कहां साहब - अभी तो बात शुरु हुई है. अब कब कहां किसी एटीएम से किसने कितना कैसे गुल किया सिर्फ खबरे ही आया करेंगी. और बैंक कर्मियों के सिर पर फिर असली समस्या नाचेगी जब एटीएम में ट्रांजेक्शन किसने कहां कब किस वक्त की थी. उसकी सीसीटीवी फूटेज निकाल -निकालकर जब देनी पड़ेगी. इसलिए सरकार फैंसला और नियम वही बनाइए जो सर्वहित में हो. जनता अभी डीजिटलाइजेशन में इतनी जागरुक नहीं है. क्यों उसकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. दिहाड़ी लगाने वाले इंसान के पास आपकी इस तकनीकी को समझने का वक्त नहीं. और न ही उसके पास कोई ऐसा लोकर है की महीने की हजार रुपए की बजत को रख सके. देश में 10 रुपए जेब में हैं या नहीं बिना पूछे तो सिर कत्ल हो रहे हैं. अब ये मेहनतकश हाथ किस-किस की मिन्नतें करते फिरें जरा आप ही बता दीजिए. जो नियम आप और आपके अधिकारी बनाते हैं - कभी धरा पर नंगे पांव उन्होंने पोजिशन होने पर रखा नहीं होगें. अब उन्हें क्या पता आम जन कितने रुपए किलो वाला आटा और टमाटर खरीद रहे हैं,
साफ शब्दों में- हमारा देश शहर और गांव दोनों कैसे हैं कभी सफर कीजिए हकीकत से बाकिफ हो जाएंगे. क्योंकि किसी नेता का जब दौरा उस क्षेत्र में होगा तब सड़के भी साफ और व्यवस्था भी खास, जिस रास्ते से नेता गुजरता है. लेकिन हकीकत कुछ और होती है. कभी वक्त मिला तो देखिएगा की जो हम कह रहे हैं समझ तो हमारे कहने पर किसी को आता नहीं. जब तक अपने साथ ये समस्या पेश न आए.
देश बदल रहा है सच में
RBI आजकल State Bank of India में पैसे जमा करवाने मुश्किल है.पहले किसी से भी फार्मभरके राशि जमा की जा सकती थी, अब दूसरे के अकाउंट में डालने है तब भी मना किया जाता है. #ATM से होंगे. जिन लोगों को #ATM चलाने नहीं आता उनका क्या होगा. नीति वो बनाए जो सर्वहित में हो. हकीकत क्या है देखिए - Arun Jaitley जी जनता अपना पैसा ही जमा करवाने के लिए हाथ जोड़ रही हैं.खास कर ग्रामीण इलाकों में उनको जिनके बच्चे बाहर पढ़ते हैं या किसी को पेमेंट करनी है.ऐसे में जब किसी को बोल के #ATM से पैसे ट्रांसफर करवाते हैं तब क्या मामले सामने आ सकते है जिसका State Bank of India अंदाजा नहीं शायद .