फ़ोन चार्ज करते समय इन बातों का ध्यान रखें
![]() |
सुनील के. हिमाचली
|
अलग अलग चार्जर से फ़ोन को चार्ज करने के लिए अलग समय लगता है. कुछ इस तरह समझ
लीजिए कि जैसे हर फ़ोन बराबर नहीं होता, चार्जर की भी कुछ वैसी ही कहानी है.मसलन,
Qualcomm का दावा
है कि उसके क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी से फ़ोन को आप 75 फीसदी तक जल्दी चार्ज कर सकते
हैं.
![]() |
सुनील के. हिमाचली
|
क्विक चार्ज 2.0 का दावा है कि 3300 एमएएच की बैटरी को जीरो से 60 फीसदी तक चार्ज सिर्फ 30 मिनट में किया जा सकता
है. क्विक चार्ज 1.0 को साठ प्रतिशत चार्ज देने में एक घंटा लगता है.एप्पल के आइफ़ोन-6 का जो चार्जर है अगर
उसकी जगह आप आइपैड का चार्जर लगाएँ तो फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाता है.चार्जर में तार
की भूमिका भी काफी अहम होती है और जो तार आप अपने फ़ोन के लिए इस्तेमाल करते हैं
उस पर लगभग सब कुछ निर्भर करता है.
गेम यूएसबी केबल का
ये तार से तय होता है कि डिवाइस की बैटरी 100 फीसदी पहुंचने में कितना समय
लगेगा इसीलिए जो साधारण तार है उससे चार्ज करने पर बहुत समय लगता है.यूएसबी केबल
भी कुछ चार्जर की तरह हैं, सब बराबर नहीं होते हैं. जो चार्जर आपके फ़ोन के साथ दिया
गया है अगर आप उसका इस्तेमाल करेंगे तो बैटरी की चार्जिंग की रफ़्तार बहुत बढ़िया
रहेगी.अगर आपके पास अपने फ़ोन को लैपटॉप से चार्ज करने और बिजली से ही चार्ज का
विकल्प है तो पावर प्वाइंट से चार्ज करना बेहतर होता है.फ़ोन चार्ज करते समय अगर
आप कोई गेम खेलेंगे, वीडियो देखेंगे तो ज़ाहिर है उसको चार्ज करने की रफ़्तार काफी धीमी हो
जाएगी.अगर आपकी बैटरी की खपत काफी ज़्यादा है तो बाजार में स्मार्टफोन के लिए
एक्सटर्नल बैटरी पैक आसानी से मिल जाता है और फ़ोन के साथ फिक्स हो जाता
है.एक्स्ट्रा चार्ज के लिए ऐसे बैटरी पैक काफ़ी कारगर होते हैं.
पावर बैंक ख़रीदें तो 7 बातों का रखें ध्यान
![]() |
सुनील के. हिमाचली
|
1 मोबाइल फ़ोन की बैटरी को
चलते-फिरते चार्ज करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करने लगे
हैं.
2 सभी कंपनियाँ कहती हैं कि उनका
पावर बैंक तुरंत फ़ोन चार्ज करता है.
लेकिन दावे तो दावे हैं इसलिए मोबाइल के लिए पावर बैंक खरीदते समय इन 7 बातों का ध्यान जरूर
रखें.
3 जो
पावर बैंक आप खरीदते हैं उसकी बैटरी स्ट्रेंथ कम से कम स्मार्टफोन के बैटरी जितनी
ज़रूर होनी चाहिए.
4 अपने फ़ोन की बैटरी पर लिखी जानकारी ज़रूर पढ़
लें. अगर पावर बैंक की स्ट्रेंथ बैटरी से अधिक है तो बढ़िया है. पावर बैंक का
स्ट्रेंथ जितना ज़्यादा 'मिली एम्प आवर' यानी एमएएच होगा उतना अच्छा, क्योंकि आप फ़ोन और टैबलेट दोनों
उससे चार्ज कर सकेंगे.
5 इस बात का भी
ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन के बराबर या उससे ज़्यादा हो.
6 अगर आप एक फ़ोन
और साथ में एक टैबलेट रखते हैं तो दो चार्जिंग पोर्ट वाले पावर बैंक खरीदें.
ज़ाहिर है, आपका समय बचेगा और आपके डिवाइस में बैटरी की जान बनी रहेगी.
7 अगर पावर बैंक
में ऑटो कट फ़ीचर है तो इससे वो ओवरचार्ज नहीं होता है. ये ज़्यादा दिन चलता है.
8 आपका पावर बैंक
कितना बढ़िया है और कितने अच्छे से आपके फ़ोन को चार्ज करता है, इसका पता लगाने के लिए
आप एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग किट ख़रीद सकते हैं जो आपके मोबाइल या पावर बैंक के
बीच कनेक्ट हो जाता है. इससे आप इस बात पर नज़र रख सकते हैं कि आपका फ़ोन जल्दी
चार्ज होगा या नहीं.
9 अगर चार्ज किट के
सभी लाइट ऑन है तो इसका मतलब आपके फ़ोन को पूरी चार्जिंग मिल रही है. अगर सिर्फ एक
या दो लाइट ऑन हैं इसका मतलब पावर बैंक कमज़ोर है. ऐसे में या तो आपको नया पावर
बैंक खरीदना होगा या उसे फिर से चार्ज करना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें