बुधवार, 8 जून 2016

उड़ता पंजाब पर सियासी जंग, प्रमाणन बोर्ड भी तंग

उड़ता पंजाब पर सियासी जंग, प्रमाणन बोर्ड भी तंग 

शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी 'उड़ता पंजाब' पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। फिल्म के प्रोडयूसर अनुराग कश्यप के एक कमेंट पर मोदी सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- "आपको लगता है कि आप नॉर्थ कोरिया में हैं? यहां वोट ले लेते हैं, डेमोक्रेसी है।" सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की रिवाइजिंग कमेटी ने इस मूवी से 89 सीन हटाने को कहा है। फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है। पर अब चर्चा है कि 5 जुलाई को होगी।
फिल्म पर विवाद क्यों...
- आशंका जताई जा रही है कि इस फिल्म का असर 2017 के पंजाब असेंबली इलेक्शन पर हो सकता है।
- कई पार्टियां ड्रग्स को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल, फिल्म के क्लाइमेक्स में एक लोकल नेता चुनाव जीतने के लिए अपने मेनिफेस्टो के साथ ड्रग्स के पैकेट बांटता है।
- ड्रग्स को किस तरह दो-तीन प्रोडक्ट्स के साथ मिलाकर बनाते हैं और फैक्ट्री में यह कैसे बनती है, इसकी पूरी डिटेल फिल्म में है। यह भी बताया गया है कि किस तरह से फैक्ट्री ऑपरेट हो रही है।
- फिल्म में शाहिद कपूर ड्रग एडिक्ट पॉप सिंगर बने हैं और अपने गानों में ड्रग्स के बारे में बताते हैं।
- वे कहते हैं कि सभी को ड्रग्स लेनी चाहिए। फिल्म में आलिया भट्ट भी ड्रग एडिक्ट के कैरेक्टर में हैं।
पंजाब में ड्रग्स के आंकड़े
- इस साल जनवरी से अब तक 134 किलो हेरोइन पकड़ी गई।
- इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए/ किलो है।
- पिछले पांच साल में 8400 किलो अफीम पकड़ी गई है। कीमत 60 हजार से लेकर 1.20 लाख रुपए/ किलो ।
- 1500 किलो अफीम डोडा चूरा (पोस्त) पकड़ा गया है।
फिल्म मेकर अनुराग के ट्वीट पर मोदी के मंत्री का जवाब
- राठौड़ ने कहा- "आपको लगता है कि आप नॉर्थ कोरिया में हैं? यहां वोट ले लेते हैं, डेमोक्रेसी है।" बता दें कि यह जवाब उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के नॉर्थ कोरिया में रहने वाले बयान पर दिया था।
- "जो भी फिल्ममेकर बोर्ड के फैसले से सहमत नहीं है, वह रिवाइजिंग कमेटी के या ट्रिब्यूनल के पास जा सकता है।"
- "पिछले पांच महीनों में कई फिल्ममेकर्स सीबीएफसी के फैसले से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने ट्रिब्यूनल में अपील की और बाद में सैटिसफाई भी हुए।"
- "अगर कुछ ऐसा है तो आप भी अपील कर सकते हैं।"
अभी तक क्या हुआ?
- पंजाब में आगामी इलेक्शन को देखते हुए मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक ने बयान दिए।
- बता दें कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म से 'पंजाब' शब्द हटाना चाहता है। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी के बाद #UdtaPolitics ट्रेन्ड करने लगा है।
- अनुराग कश्यप के नॉर्थ कोरिया वाले बयान का केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- "मैं आपसे सहमत हूं।"
- वहीं राहुल गांधी ने कहा- "पंजाब में ड्रग की प्रॉब्लम है। मूवी को सेंसर करने से खत्म नहीं होगी। इसके लिए हमेंं हल खोजना होगा।"
- बाद में कश्यप ने ट्वीट कर कहा, ''मैं कांग्रेस, AAP और दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों से कहना चाहता हूं कि वे इस लड़ाई से दूर रहें।"
- "ये मेरे अधिकारों और सेंसरशिप के बीच का मामला है। मेरी लड़ाई सेंसर बोर्ड में बैठे एक तानाशाह आदमी से है। ये मेरा नॉर्थ कोरिया है।"
- "बाकी लोग अपनी-अपनी लड़ाई लड़ें, मैं अपनी लड़ाई लड़ लूंगा।"
सेंसर बोर्ड को क्या आपत्ति है?
- सेंसर बोर्ड को मूवी के डॉयलाग्स पर आपत्ति है, जिसमें गालियों का इस्तेमाल किया गया है।
- वहीं, कुछ दिन पहले ट्रिब्यूनल ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना वापस रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा था और अब खबर है कि फिल्म से 'पंजाब' शब्द हटाने की सलाह निर्माताओं को दी गई है।
- बोर्ड का मानना है कि यह फिल्म युवाओं को गलत दिशा दिखा रही है।
केंद्र सरकार का क्या कहना है?
- उधर, केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सेंसर बोर्ड का काम सार्टिफिकेट देने का है, उस पर प्रतिबंध लगाने का नहीं।
- केंद्र सरकार कहना है कि इस विवाद से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
- सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 'उड़ता पंजाब' के 6-7 दर्जन दृश्यों या डायलॉग को लेकर रिव्यू कमेटी ने फिल्म के निर्माता को अवगत कराया है। हालांकि, अभी तक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
- पंजाब के डिप्टी सीएम और होम मिनिस्टर सुखबीर बादल के मुताबिक, "पंजाब बॉर्डर स्टेट है, जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारी मात्रा में ड्रग्स आती है। पंजाब से होकर ये पूरे देश में पहुंचती है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ के सतर्क होने के कारण ये ड्रग्स यहां से पकड़ी जाती है। बदनामी पंजाब की होती है।"

बॉलीवुड हुआ सेंसर बोर्ड के खिलाफ
# महेश भट्ट ने कहा है- "ये आजादी चाहने वालों की ड्यूटी है कि उड़ता पंजाब के लिए लड़ेंं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस कदर युवा सिंथेटिक और अन्य नशों में डूबकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं।"
# करण जौहर के मुताबिक- "उड़ता पंजाब हमारे दौर की सच्चाई बयान करती है। सच्चाई को सेंसर करना भुलावे जैसा है। सही के साथ खड़े रहना होगा।"
# डायरेक्टर सुधीर मिश्रा कहते हैं- "किसी फिल्म को सेंसर नहीं किया जाना चाहिए। सिर्फ सर्टिफिकेट देना चाहिए। उसे बनाने में बहुत पसीना बहाना पड़ता है। लेकिन इसका जवाब और बेहतर फिल्में बनाना है।"
# हंसल मेहता ने कहा- "मुझे बहुत बहुत गुस्सा आ रहा है। क्या सच्चाई प्रदेश की छवि बिगाड़ सकती है? उड़ता पंजाब पर सेंसर भ्रम है या मिली-भगत, सरकार सच्चाई दिखाने वाली फिल्मों से इतनी डरती क्यों है, उड़ता पंजाब सेंसर्ड।"
# रणबीर शौरी के मुताबिक- "प्रिय पीएमओ इंडिया, सीबीएफसी द्वारा लगातार फिल्म जगत को ब्लैकमेल किए जाने पर रोक लगाएं। फिल्मों से भारत को दिक्कत नहीं हो रही है।"



DUBTA PUNJAB: एक साल में 17 हजार से ज्यादा NDPS एक्ट में हुए गिरफ्तार
  'फिल्म उड़ता पंजाब' पंजाब के असली हालात पर बनी है या नहीं, ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अंग्रेजी प्रिंट मीडिया में छपी एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट होश फाख्ता करने वाली है, जिसके मुताबिक, पंजाब में 2014 में 17068 और 2015 दिसंबर तक 11593 ड्रग एडक्टिस हिरासत में लिए थे।

 एक ही गांव के 47 लोग NDPS एक्ट के तहत अंदर...
दस परिवारों के 47 लोग एडिक्टिस
-मीडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कपूरथला के गांव बूट का हवाला दिया गया है जिसमें 47 ड्रग एडिक्टिस पर NDPS एक्ट के तहत 2014 में मामले दर्ज हुए थे।
-अकेले बूट गांव में दस परिवारों के 47 सदस्य नशे के साथ गिरफ्तार किए गए थे, जो अभी तक या तो जेल में ही हैं, या फिर जमानत पर छूट गए हैं।
6598 FIR की आरटीआई से जानकारी...
-यह मीडिया रिपोर्ट को आरटीआई के तहत ली गई 6598 एफआईआर पर आधारित हैं।
-इस रिपोर्ट को आठ महीने की लंबी इनवेस्टिगेशन के बाद प्रकाशित किया गया है।
-हिरासत में लिए गए 42.4 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनके पास से 5 ग्राम और इससे कम हेरोइन, 100 ग्राम और इससे कम इनटोक्सिकेटिड पाउडर या 50 ग्राम अफीम पकड़ी गई थी।
फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर सियासत...
-बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर रिलीज होने से पहले सियासी घामासान छिड़ा हुआ है।
-पंजाब में नशाखोरी के हालात पर बनी इस फिल्म से सेंसर बोर्ड ने कई सीन कट करने लिए कहा है और अपील ट्रिब्यूनल ने तो फिल्म से पंजाब शब्द तक हटाने के आदेश दे डाले हैं।