शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014

Today pen say ?


Aaj  ki kalam se
गुरुर कर "शाह--शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!


'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!


"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!
वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"


जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!


शनिवार, 18 अक्टूबर 2014

elecation 2014

हद कर दी -दूरदर्शन ने सुबह ७:४५ पर ही बताया काउंटिंग की १ सीट।

हरियाणा में 1351 उम्मीदवारों का खुलेगा पिटारा
कुल109 महिलाएं उतरीं चुनाव मैदान में
हरियाणा -उतरे है 603 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हरियाणा में 16 हजार 357 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र के 91 हजार 376 मतदान केन्द्रों पर हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में कुल 4119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे
शिवसेना-282, बीजेपी- 257, एमएनएस- 219 उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में
मतगणना -दोनों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

Re-Birth Of Radio आ गए अच्छे दिन


आ गए अच्छे दिन
रेडियो का सही उपयोग आज़ादी (पूर्व और बाद)  के लिए भी और सामाजिक बुराइयों  को दूर करने के लिए भी सही मायने में सबसे पहले राष्ट्रपिता ने संवाद शुरू किया। साल 1947 देश आजाद हुआ 15 अगस्त की आधी रात ,प्रधानमंत्री नेहरू का पहला भाषण रेडियो पर, जाहिर की  थी आज़ादी की ख़ुशी ,साल 1948 में देश के लिए दी थी बुरी खबर,पंडित नेहरू ने जब बापू की रुक गई थी साँस ,असमजस के माहौल में नेहरू जी के दौर के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने दिया अमर नारा -किया था रेडियो पर संवाद मेरा निवेदन है की हम सब पहले भारतीय है फिर कुछ  और ;;;; फिर दौर बदला रेडिओ पर इंदिरा जी ने हरित क्रांति पर बल दिया युवाओं को दिया था सन्देश ,ये देश महान है इस देश में एकता की झलक है ,एकता की शक्ति ही देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकती है ,1984 में इंदिरा की हत्या के बाद देश में माहौल था उथल पुथल का ,जब राजीव गांधी जी ने  37 साल बाद रेडियो पर संवाद दिया -भारत आज जहाँ पहुंचा है ,उसमे जनता की ताकत होती है ,जनता का साथ होता है ,राजीव जी के समय में दौर टीवी का शुरू होता गया ,लेकिन राजीव जी के बाद रेडियो विलुप्त सा होता गया ,लेकिन कहते है , OLD IS ALWAYS GOLD  ,, 3 अक्टूबर 2014 पीएम मोदी की मन की बात ,हर घर में एक खादी का कपडा जरूर हो ताकि गरीब को रोटी मिल सके। . … अगर मेरी पंक्तियों में कोई त्रुटि रही हो तो उसके लिए मै सुनील कुमार हिमाचली क्षमा चाहता हूँ।